नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों (bank customers) के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। अगले महीने यानी एक अक्तूबर 2021 से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के ग्राहकों की पुरानी चेकबुक (Cheque Book) अमान्य हो जाएंगी। यानी आप अपनी पुरानी चेकबुक के जरिए किसी भी तरह की पेमेंट (payment) नहीं कर सकेंगे। इसकी घोषणा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने की। इसलिए अगर आपका खाता भी इन बैंकों में था तो अपनी पुरानी चेकबुक बदलवा लें।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 2019 में 10 सरकारी बैंकों को चार बड़े बैंकों में विलय करने की घोषणा की थी। विलय अप्रैल 2020 में लागू हुआ था। एक अप्रैल 2020 को ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ मर्जर किया गया था। अब दोनों बैंकों के ग्राहकों से लेकर ब्रांच तक सब कुछ पीएनबी के हैं। विलय होने के बाद खाताधारकों के आईएफएससी व एमआईसीआर कोड में बदलाव होने की वजह से अक्तूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को अमान्य कर देगा। ग्राहक तुरंत बैंक शाखा में जाकर नए चेकबुक के लिए आवेदन करें।
क्या है IFSC कोड?
इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोड (IFSC) एक यूनिक 11-डिजीट अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जिसका उपयोग एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस के माध्यम से किए गए डिजिटल लेनदेन के लिए किया जाता है।
क्या होता है MICR कोड?
मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR) कोड नौ अंकों का होता है। इससे उन बैंक शाखाओं की पहचान होती है जो इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बैंक कोड, खाता विवरण, राशि और चेक नंबर जैसे विवरण शामिल होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
अधिक जानकारी के लिए ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करके या पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 18001802222/ 18001032222 कर कॉल करें। ग्राहक (care@pnb.co.in) इस ई-मेल आईडी के जरिए भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved