• img-fluid

    नए ऐनिमेटेड स्टिकर से सर्च ऑप्शन तक, Whatsapp में आ रहे नए फीचर्स

  • October 17, 2020


    नई दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़ा मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर ढेरों नए फीचर्स जोड़ रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में हम ऑलवेज म्यूट बटन, न्यू स्टोरेज यूसेज और कैटलॉग शॉर्टकट जैसे फीचर्स के बारे में सुन चुके हैं. अब कुछ नए फीचर्स भी हैं जो जल्द ही वॉट्सऐप पर आने वाले हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉटसऐप अपने ऐंड्रॉयड ऐप के लिए नया ऐनिमेटेड स्टिकर पैक जारी कर रहा है.

    नया स्टिकर सर्च फीचर
    इस स्टिकर पैक का नाम Baby Shark है, जो साइज में 3.4MB का होगा। नए स्टिकर पैक के अलावा जल्द ही ऐप में स्टिकर सर्च फीचर भी आने वाला है. इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप में स्टिकर सर्च करने की सुविधा मिल जाएगी, ठीक जैसे वे GIF फाइल्स सर्च कर पाते हैं.

    रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप ने चुनिंदा यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर दिया है, जिन्हें भी यह फीचर मिलेगा उनके ऐप के स्टिकर विकल्प में नया सर्च आइकॉन दिखाई देने लग जाएगा. धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.

    नया इन-ऐप सपॉर्ट
    इन सबके अलावा वॉट्सऐप में नया इन-ऐप सपॉर्ट फीचर भी आ रहा है. इसके जरिए यूजर्स कोई समस्या होने पर ऐप की ऑफिशल सपॉर्ट टीम से सीधा वॉट्सऐप चैट के जरिए कम्यूनिकेट कर पाएंगे. WhatsApp Support Chat एक वेरिफाइड चैट होगी और दूसरी चैट्स की तरह इसमें भी एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी.

    Share:

    कोरोनाः चार दवाओं पर WHO ने खड़े किए सवाल, बदलेगा इलाज का तरीका

    Sat Oct 17 , 2020
    नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के पाए जाने की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है मौजूदा समय में कोविड ट्रीटमेंट के प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक बड़े ट्रायल रिजल्ट के बाद यह फैसला लिया गया. WHO की अगुवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved