img-fluid

मिशन मजनू से लेकर विक्रम वेधा तक, जनवरी में OTT पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में

January 07, 2023

मुंबई: आजकल फैंस ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. समय की कमी है और सस्ते में फिल्म देखनी है तो ओटीटी इसके लिए शानदार प्लेफॉर्म है. ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज भी रिलीज हो रही हैं. अब नए साल में आपको कई शानदार फिल्में ओटीटी पर देखने को मिल रही हैं.

जनवरी में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पॉपुलर फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ भी ओटोटी पर आ रही है. आइये जानते हैं जनवरी में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन की फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

मिशन मजनू (Mission Majnu)- ओटीटी पर बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी होंगी. ‘मिशन मजनू’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.


विक्रम-वेधा (Virkam Vedha)- सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पॉपुलर फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब इसे फैंस के लिए ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. 9 जनवरी को फिल्म विक्रम वेधा को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज किया जाएगा.

ट्रायल बाय फायर (Trial By Fire)- दिल्ली का उपहार सिनेमा कांड तो सभी को याद होगा. इस अग्निकांड की सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 13 जनवरी को वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

Share:

CM ममता के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दुआरे सरकार’ को मिला डिजिटल अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Sat Jan 7 , 2023
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दुआरे सरकार’ को केंद्र द्वारा दिए गए प्लेटिनम डिजिटल अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया. राज्य की वित्त राज्य और स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति के हाथों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved