• img-fluid

    मंत्री से लेकर थाना प्रभारी तक मेहरबान रहे बब्बू-छब्बू पर

  • December 03, 2020

    • लाखोंं रुपए के नजराने के साथ लग्जरी गाड़ी भी भेंट… इनामी राशि के बावजूद चालान तक नहीं किया पेश

    इन्दौर। प्रशासन, पुलिस और निगम के अमले ने गुंडों के साथ भूमाफियाओं पर भी बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिए हैं, जिसकी शुरुआत कल बब्बू-छब्बू से की गई। खजराना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के जमीनी घोटालों में शामिल रहे बब्बू-छब्बू पर कई आपराधिक रिकॉर्ड भी कायम हैं और पिछले दिनों बब्बू को गिरफ्तार भी किया, वहीं छब्बू फरार हो गया और एक मंत्री की मदद से पुलिस के साथ सेटिंग कर चालान भी पेश नहीं होने दिया। नेताओं से लेकर अफसर की मेहरबानी बब्बू-छब्बू पर रही, क्योंकि उसके साथ शहर के चर्चित भूमाफिया भी जुड़े रहे। कल बब्बू-छब्बू की अली कालोनी, कादर कालोनी से लेकर निपानिया स्थित भव्य आलीशान मकानों को जमींदोज किया गया। पूर्व में चली मुहिम में भी इनके मकान तोड़े गए थे।
    शहर की कई गृह निर्माण संस्थाओं में जिन भूमाफियाओं का दखल रहा, उनके साथ बब्बू-छब्बू भी जुड़ गए और पेंटिंग तथा सिलाई का काम करने वाले मामूली बब्बू-छब्बू करोड़ों के आसामी बन गए और सरकारी जमीनों और अवैध कब्जे से लेकर अवैध कॉलोनियों और संस्थाओं की जमीनों को हथिया लिया। पूर्व में भी एक कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद की मदद की जानकारी सामने आई थी और बब्बू को महाराष्ट्र बॉर्डर से इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शहजाद लाला हत्याकांड में भी बब्बू-छब्बू का नाम सामने आया और तत्कालीन डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने 15 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया और बब्बू नेताओं के साये में फरारी काटने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया और उसके बाद फिर जमानत पर आसानी से बाहर भी हो गया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस अफसरों से लेकर थाना प्रभारी तक बब्बू-छब्बू के मददगार हैं और बदले में लाखों रुपए की राशि नजराने के रूप में ली गई और एक मंत्री को लग्जरी गाड़ी भी भेंट की गई। स्थिति यहां तक रही कि कुछ नेता तो पुलिस के आला अधिकारियों के पास यह सिफारिश भी लेकर पहुंचे तो बब्बू-छब्बू को जबरन परेशान किया जा रहा है और किसी वारदात में उसका कोई हाथ नहीं है। शहजाद लाला हत्याकांड में पुलिसिया पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आया था कि जो मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ उसे हत्या की सुपारी 1 करोड़ रुपए में दी गई थी और इसका ठेका भूमाफिया बब्बू-छब्बू ने ही दिया था, तब पुलिस ने शहजाद लाला हत्याकांड में एक आरोपी इच्छू उर्फ रीजवान पिता मो. इब्राहिम निवासी गीता नगर रानी पैलेस को गिरफ्तार किया था, जिसने शुरुआती पूछताछ में ही इन दोनों भूमाफियाओं के नाम लिए थे, लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव-प्रभाव और पुलिसिया सेटिंग के चलते मामले को रफा-दफा कर दिया गया, लेकिन बब्बू को जब गिरफ्तार किया गया था, तब भी थाने में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता रहा, जो कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के चलते। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि एक अधिकारी को ही 40 लाख रुपए दिए गए, जिसके चलते हत्याकांड से नाम हटाने के प्रयास किए गए। यहां तक कि खजराना पुलिस की तो पूरी मिलीभगत हमेशा रही और बब्बू की मदद करने वाले दो लोगों को मामूली धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो थोड़े ही दिन बाद छूटकर बाहर आ गए। भोपाल के भी एक भाजपा नेता से लेकर प्यारे मियां तक के संरक्षण में बब्बू-छब्बू ने फरारी काटी। श्रीराम, नव भारत से लेकर अन्य गृह निर्माण संस्थाओं की जो जमीनें शहर के चर्चित भूमाफियाओं ने हड़पी उसमें सबसे ज्यादा घोटाले खजराना क्षेत्र में हुए और बब्बू-छब्बू ने ही इन जमीनों की अफरा-तफरी की और रातों रात करोड़ों के मालिक बन गए। खजराना से लेकर बायपास और अन्य क्षेत्रों में भी विकसित हो रही कालोनियों-टाउनशिपों में इनका हिस्सा हो गया।
    नोटरी पर बेचे भूखंड… रातों रात तनवाए अवैध मकान
    खजराना क्षेत्र के गरीबों को नोटरी पर ही सस्ते भूखंड बेच दिए। कुछ समय पूर्व तो टेबल-कुर्सी लगाकर भूखंड बेचे और फिर चूने की लाइन डलवाकर रातों रात उस पर अवैध मकान भी तनवा दिए। न्याय नगर, राधिकाकुंज, खजराना, बड़ला क्षेत्र से लेकर कई जगह इसी तरह संस्थाओं, सरकारी, सीलिंग से लेकर अन्य जमीनों पर अवैध भूखंड काटकर बेच दिए और सभी नोटरी के जरिए भूखंड बेचे और खुद ने भी आलीशान बंगले और कोठियां बना ली।
    गुंडों की तरह भूमाफियाओं पर भी चलेंगे बुलडोजर
    अभी गुंडों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उनके मकानों को जमींदोज कर रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी भूमाफियाओं के खिलाफ भी अब कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत बब्बू-छब्बू की कोठियों को ढहाकर की गई। अब शहर के चर्चित भूमाफियाओं के इसी तरह के निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है और पुलिस नगर-निगम की सहायता से इन पर भी बुलडोजर चलवाए जाएंगे।

    Share:

    फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिये दाम

    Thu Dec 3 , 2020
    – डीजल की कीमत में 20 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे का इजाफा नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियां आम आदमी को राहत देने के मूड में नहीं लग रही है। इसीलिए लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी डीजल की कीमत में 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved