नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के अवसर पर सभी दिल्लीवासियों और देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व, पूरा देश और हम सब दिल्लीवासी पिछले 1 वर्ष से कोरोना महामारी (Covid 19) से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि हमने अपना स्वाधीनता दिवस भी और आज गणतंत्र दिवस भी हम दिल्ली सचिवालय में मना रहे हैं। नहीं तो हम सब लोग बड़े पैमाने पर छत्रसाल स्टेडियम में अपने बच्चों के साथ मनाया करते थे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय प्रांगण में झंडारोहण कर दिल्ली वालों व देशवासियों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि दिल्ली सरकार सरकारी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी चालू करने वाली है। मार्च माह से यह व्यवस्था पूरी दिल्ली में लागू हो जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों को अब राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। उनको दिल्ली सरकार घर बैठे ही एक शानदार पैकिंग में यह सभी चीजें उपलब्ध कराएगी। 25 किलो की एक शानदार पैकिंग में आप 15 किलो साफ-सुथरा गेहूं का आटा और 10 किलो चावल की बोरी बनाकर आपके घर डिलीवर करा दी जाएगी।
मुझे लगता है अपने आप में यह एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम होगा। पूरी राशन व्यवस्था को बदलने के लिए हमारी गजब का काम किया है। खासकर पिछले 1 साल में और इस साल आने वाले साल में हम हर दिल्ली के नागरिक के लिए हेल्थ कार्ड जारी करने जा रहे हैं। वह हेल्थ कार्ड ऐसा होगा कि आप किसी भी अस्पताल में जाएंगे तो आपकी पूरी केस हिस्ट्री डॉक्टर के पास उपलब्ध होगी। इस व्यवस्था को सबसे पहले हम सरकारी अस्पतालों में शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष हम सब लोगों को कोरोना महामारी से छुटकारा मिलेगा। पिछला 1 साल बहुत मुश्किल रहा। सबके लिए लोगों और सरकारों के लिए जब हम सब लोग इस महामारी से जूझ रहे थे, खासकर दिल्लीवासियों के लिए यह एक साल और ज्यादा मुश्किल भरा रहा, क्योंकि दिल्ली ने कोरोना महामारी का बहुत प्रचंड रूप देखा।
सीएम ने कहा कि गत 11 नवंबर को दिल्ली में 1 दिन में लगभग 8500 कोरोना के केस आए। दिल्ली के साथ विश्व में किसी भी शहर में यह सबसे ज्यादा केस थे। पूरी दुनिया में किसी और देश, किसी और शहर में इतने ज्यादा केस कहीं नहीं आए थे। दिल्ली में 1 दिन में इतने सारे कैसे आने के कई सारे कारण हैं। दिल्ली देश की राजधानी है। पूरी दुनिया भर व देशभर से लोग यहां आते हैं। लेकिन अच्छी बात यह रही कि दिल्ली के लोगों और सरकार ने मिलकर इसका सफलतापूर्वक सामना किया। अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में अप्रैल के पहले सप्ताह में 6300 केस आए थे और हालात बेहद खराब रहे। लेकिन हमारे यहां 11 नवंबर को 8500 हजार केस आए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विकसित देशों के अंदर उनके अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से चरमरा गई। दिल्ली के डॉक्टर्स ने होम आइसोलेशन को इजात किया। इसकी पूरी दुनिया में सबसे पहले शुरुआत की गई। होम आइसोलेशन में जो माइल्ड और एसिंप्टोमेटिक पेशेंट है, उनको डॉक्टर की निगरानी में ही घर में ही इलाज किया गया। होम आइसोलेशन में कुछ मृत्यु हुई हैं। होम आइसोलेशन में 312425 मरीज ठीक हो चुके हैं इस व्यवस्था को देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी अपनाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved