img-fluid

1 मार्च से सरकारी अस्पतालों में लगेगा फ्री कोरोना टीका, प्राइवेट में देने होंगे पैसे

February 24, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस टीकाकरण के संबंध में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। फैसले के मुताबिक देश में 1 मार्च से 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। 45 से ज्यादा उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं, उनका भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फैसले की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि अब तक देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 7 लाख 67 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ है, जबकि 14 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन लेना चाहते हैं उन्हें पैसे चुकाने होंगे। जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय अगले 2-3 दिन में कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर देगी। मंत्रालय इस वक्त कोरोना वैक्सीन निर्माताओं और अस्पतालों से चर्चा कर रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि 1 मार्च से शुरू हो रहे टीकाकरण में 10,000 सरकारी और 20,000 प्राइवेट टीकाकरण सेंटर्स में टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी केंद्रों में मुफ्त में टीके लगवाए जाएंगे।

इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की गति को बढाने के लिए और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश भर के दस हजार अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा जा रहा है और इनमें से दो हजार निजी अस्पताल हैं।

भूषण ने कहा, ‘‘टीकाकरण के लिए एक दिन में करीब दस हजार अस्पतालों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें से दो हजार अस्पताल निजी हैं। यह दर्शाता है कि निजी क्षेत्र कितना आवश्यक है। आने वाले दिनों में टीकाकरण की गति एवं इसके कवरेज को बढ़ाने के लिये और अधिक निजी अस्पतालों का इस्तेमाल किया जायेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में निजी अस्पताल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

Share:

Twitter पर हिन्दी भाषा को मान्यता क्यों नहीं! हाईकोर्ट पहुंचा मामला

Wed Feb 24 , 2021
जबलपुर। सोशल मीडिया का लीडिंग ब्रांड बन चुके ट्विटर (Twitter) में हिंदी भाषा को मान्यता ना देने का मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस पर आज सुनवाई हुई तो हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि उसने ट्विटर पर हिंदी को प्रमोट करने के लिए अब तक क्या किया। ट्विटर ने 9 भाषायो को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved