महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष और कांग्रेसियों ने लगाया दम
इंदौर। कांग्रेस के पांच नंबर से प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल (Congress, Satyanarayan Patel) ने कल अपना मुख्य चुनाव कार्यालय (Election Office) शुरू कर दिया। इस दौरान बूथ (Booth) के नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता मौजूद रहे। सभी ने पटेल की पांच साल की सक्रियता को देखकर उन्हें आशीर्वाद देने के लिए कहा।
कनाडिय़ा रोड (Kanadia Road) पर कल पटेल के मुख्य चुनाव कार्यालय (Election Office) का शुभारंभ महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा, संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी, वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला मौजूद थे। पटेल ने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली का बिल कितना आता था और अब कितना आता है। महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है, इसको देखकर हमको इस बार कांग्रेस को वोट देना है। पटेल के मंच पर पांच नंबरी नेताओं में शोभा ओझा, पंकज संघवी, अमन बजाज, विनय बाकलीवाल, शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्रिहोत्री आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता सपरा ने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है और पिछले 18 सालों में प्रदेश की जनता ने सरकार के झूठ को भोगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें 50 प्रतिशत के कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है और कमलनाथ को फिर से प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना है। कार्यालय के शुभारंभ में कांग्रेस के हारे-जीते पार्षदों के अलावा शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और पांच नंबर मंडलम और सेक्टर पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved