नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है. पिछली जुलाई में कार्यभार संभालने के बाद संयुक्त संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का ये पहला अभिभाषण है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की 5 बड़ी बातें ये हैं:
- ‘आज भारत में एक स्थिर, निडर और निर्णायक सरकार है. मेरी सरकार ने हमेशा देश हित को सर्वोपरि रखा, नीति और रणनीति को पूरी तरह से बदलने की इच्छाशक्ति दिखाई.’
- ‘आज सबसे बड़ा बदलाव ये है कि हर भारतीय अपने आत्मविश्वास की ऊंचाई पर है. आज भारत दुनिया की समस्याओं का समाधान बन रहा है.’
- सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई तक, एलओसी से एलएसी तक हर दुस्साहस का करारा जवाब देने से लेकर अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार को एक निर्णायक सरकार के रूप में पहचान मिल है.
- ‘25 साल का यह ‘अमृत काल’ आजादी की स्वर्ण शताब्दी और विकसित भारत के निर्माण का समय है. 2047 तक हमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जो न केवल अपने गौरवशाली अतीत को समेटे, बल्कि आधुनिकता के हर सुनहरे पहलू को समेटे हुए हो.’
- ‘खनन से लेकर सशस्त्र बलों तक, मेरी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि महिलाओं के लिए किसी भी क्षेत्र में काम करने पर कोई प्रतिबंध नहीं हो. आज हम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता देख रहे हैं, भारत में पहली बार महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.’