मुंबई। अभिनेता महेश बाबू से लेकर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ स्टारर यश तक, इस वक्त साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार्स किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में हैं। किसी की फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है, तो कोई शूटिंग में व्यस्त है। यदि आप इनसे जुड़ी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। हम आज आपको इस आर्टिकल में साउथ सिनेमा से जुड़े हर एक अपडेट की जानकारी देने वाले हैं।
केजीएफ: चैप्टर 3– ‘केजीएफ: चैप्टर 3’ की शूटिंग शुरू होने में अभी काफी समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निर्देशक प्रशांत नील अगले साल नहीं बल्कि 2025 में ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अभी नील, प्रभास के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सालार’ पर काम कर रहे हैं। इसके बाद, निर्देशक जूनियर एनटीआर के साथ ‘एनटीआर31’ की मेकिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके बाद ही डायरेक्टर पूरा फोकस ‘केजीएफ 3’ के काम पर लगाएंगे।
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म- जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद निर्माता एस एस राजामौली छुट्टी पर थे। अब खबर आ रही है कि वह वापस आ गए हैं और जल्द ही महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू करने वाले हैं।
पूजा हेगड़े- कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के बाद अब अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने सलमान खान स्टारर ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। बता दें कि उन्होंने इसी साल कान में डेब्यू किया था।
केजीएफ: चैप्टर 2- यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 41 दिनों के बाद भी, यश-स्टारर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अभी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। 41वें दिन इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 1227 करोड़ रुपये की कमाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved