• img-fluid

    कठुआ से केरल तक… दरिंदगी के 13 कांड याद दिला संजय राउत ने मोदी सरकार को घेरा

  • August 25, 2024

    डेस्क: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले के बाद देश में कई बलात्कार के केस उजागर हो रहे है. देश के कोने-कोने से आम ही नहीं बल्कि खास लोग भी बलात्कार जैसी घिनौने अपराध को लेकर आवाज उठा रहे हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का मुखपत्र सामना में शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. देश के 13 बड़ें बलात्कारों को लेकर उन्होंने एक लेख लिखा, जिसका शीर्षक है, “कहां हैं वो 56 इंच छाती वाले? … महाराष्ट्र में बलात्कार का बदलापुर”. उन्होंने लिखा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर जितनी राजनीति भारत देश में होती है उतनी दुनिया मैं कहीं भी नहीं होती.

    शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बड़े बलात्कार के केसों को उजागर करते हुए लिखा कि जहां जहां बीजेपी सरकार है वहां वहां महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार मामले सामने आए, लेकिन उस पर बीजेपी और उसकी महिला मोर्चा ने कभी भी अपना मुंह नहीं खोला. उन्होंने लिखा महाभारत में जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ था तब दरबार में हर 56 इंच की छाती वाले गर्दन झुकाए बैठे थे. आज महिलाओं बहू बेटियों के साथ यही हो रहा है. संजय राउत ने कठुआ से लेकर केरल तक 13 बलात्कार के मामलों को उजागर किया.

    संजय राउत ने महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले पर लिखा कि यह विचलित करने वाला है. इस मामले में बीजेपी की महिला मंडल भी शांत है. यहां तक की गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सफाई दे रहे हैं. क्यों? किसके लिए?


    संजय राउत में कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की बात कही. उन्होंने लिखा इसका असर पूरे देश में हुआ है. इस घटना को आधार बनाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश साफ दिख रही है. पीड़िता के लिए न सिर्फ बंगाल में बल्कि पूरे देश के डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं. वकील से लेकर शिक्षक भी सड़कों पर उतर आए हैं. लगता है जैसे हमारा समाज जागरूक है, लेकिन क्या यह सच है?

    संजय राउत ने कहा कि कोलकाता बलात्कार मामले में बीजेपी की मशीनरी योजनाबद्ध तरीके से काम करती है, लेकिन महाराष्ट्र के बदलापुर, उरण, उत्तर प्रदेश के हाथरस और उन्नाव जैसे मामले पर बीजेपी और उसका नेतृत्व चुप्पी साध लेता है. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में वर्तमान शासकों का दोहरा मापदंड है. बीजेपी कई आरोपियों पर मेहरबान है जो बलात्कार और विनय भांग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और सजा भी काट चुके हैं.

    शिवसेना नेता ने यह भी लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े बलात्कारी प्रज्वल रेवन्ना के लोकसभा प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक गए थे, अपने लाडले को शाबाशी भी दी थी और गुरमीत राम रहीम यह बाबा बीजेपी के खास प्रिय है. गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन डेढ़ साल में 17 बार पैरोल से बाहर आ गए हैं. लोकसभा, पंजाब, हरियाणा चुनाव के समय बाबा को छुट्टी मिल जाती है. यदि कांग्रेस राज्य में ऐसा होता तो स्मृति ईरानी छाप नेता सड़कों पर उतरकर हंगामा कर देते.

    वही संजय राउत ने लिखा कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके के एक अस्पताल में डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. प्रयागराज में भी ऐसा ही बलात्कार कांड हुआ, पटना में बदमाशों ने एक लड़की को उसके घर से अगवा कर लिया और बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी. यह सारी घटनाएं हमारे देश में हो रही है. बलात्कार छेड़छाड़ महिलाओं पर अत्याचार एक विकृति है और इसका किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं होता.

    Share:

    पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 35 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

    Sun Aug 25 , 2024
    लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में रविवार (25 अगस्त) को दो अलग-अलग बस हादसों में 35 लोगों की मौत (35 People Died) हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल (Injured) हो गए. पहला सड़क हादसा दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुआ, जहां शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं (Shia Muslim Devotees) से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved