नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के साथ कई फिल्मी कलाकारों ने राजनीति में एंट्री मारी है, बॉलीवुड की क्वीन कंगना हो या रामायण के राम अरुण गोविल (Ram Arun Govil of Ramayana)। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) ने भी कई कलाकारों को मैदान में उतारा था।
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने मंडी संसदीय सीट से पहली बार चुनाव लड़ा और पहली ही बार में उन्होंने जीत हासिल की है। कंगना ने 74755 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह समेत अन्य उम्मीदवारों को मात दी।
View this post on Instagram
अरुण गोविल
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से अरुण गोविल 10585 वोट से जीते हैं। अरुण ने इसके साथ ही बीजेपी का 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि इस बार बीजेपी ने राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटते हुए अरुण गोविल को खड़ा किया था।
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट पर 293407 वोट से जीत गई हैं। हेमा ने 16 उम्मीदवारों को हराकर यह जीत हासिल की है। यह काफी बड़ी जीत है।
पवन कल्याण
जन सेना पार्टी के संस्थापक और स्टार पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी के वांगा गीता विश्वनाथम को हरा दिया है।
शत्रुघ्न सिन्हा
एक्टर और तृणमूल कांग्रेस कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। उनका मुकाबला भाजपा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता एसएस अहलुवालिया से था।
मनोज तिवारी
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट से लड़े थे, उन्होंने कन्हैया कुमार को हराकर जीत हासिल की है।
रवि किशन
लापता लेडीज में अपनी परफॉर्मेंस से जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन ने गोरखपुर की सीट से जीत हासिल की है।
हंस राज हंस
पंजाब के फरीदकोट लोकसभा सीट पर हार हासिल की है। उनके अपोजिट सरबजीत सिंह खालसा ने उन्हें 298062 वोट से हराया है।
दिनेश लाल यादव
भोजपुरी स्टार निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव 161035 वोट्स से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से हार गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved