• img-fluid

    15 जून से नवम्बर तक , इंदौर में डेंगू के सबसे कम मरीज मिले

  • November 06, 2021

    • 6 दिन में डेंगू बुखार  के  सिर्फ 15 नए मरीज  मिले 
    • मेडिकल कॉलेज में  किट नही होने से जाँचे अटकी

    इंदौर। विगत 15 जून से कल तक शहर (City) सहित जिले में डेंगू बुखार (dengue fever) पीड़ितों के सबसे कम आंकड़े सामने आए है।  स्वास्थ्य विभाग (health department) के मलेरिया अधिकारी के  अनुसार ,पिछले 6 दिनों में सिर्फ 15 नए मरीज सामने आये है। वंही महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) के अधिकारियों के अनुसार डेंगू  (Dengue) की जांच  में इस्तेमाल की जाने वाली किट खत्म होने के  कारण मरीजो (Patients) के सेम्प्ल (Sample) की जांच अटक गई थी।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा (health department) 30 अक्टूबर को जारी किए गए  डेंगू बुखार (dengue fever) के बुलेटिन (Bulletin) के अनुसार डेंगू पीड़ितों की संख्या 804 थी । इसके बाद यानी 31 अक्टूबर से मलेरिया (Malaria) अधिकारी ने डेंगू के आंकड़े बताना बन्द कर दिए। इस मामले में उनसे पूछा गया कि क्या डेंगू पीड़ित (Dengue Victims) मिलना बंद हो गए है या  स्वास्थ्य विभाग (health department) ने बुलेटिन जारी कराना बन्द कर दिया है , मगर दौलत पटेल (Daulat Patel) ने इस विषय मे चुप्पी साध ली बल्कि फोन बंद कर लिया इसके बाद इस सम्बंध में जिला स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी (District Health Chief Medical Officer) व संभागीय स्वास्थ्य अधिकारियों (Divisional Health Officers) से बात की गई तब कंही जाकर मलेरिया अधिकारी ने 5 नवम्बर तक के आंकड़े वाला बुलेटिन जारी किया। बुलेटिन के अनुसार 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर यानी 6 दिनों में सिर्फ 15 डेंगू मरीज सामने आए है। कल तक डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 819 हो गयी है।

    जिसमे 500 मेल मरीजो यानी पुरुषों की संख्या है  तो वंही 319 महिला मरीजो की संख्या है। कुल 819 मरीजो में 198 बच्चे भी शामिल है।स्वास्थ्य विभाग (health department) का दावा है कि अक्टूबर माह के बाद डेंगू का वायरस कमजोर पड़ने लगता है। इसीलिए मरीजो की संख्या घटने लगती है। जबकि जिस पैथालॉजी लेब (Pathology Lab) में डेंगू के मरीजो के सेम्पल की जांच होती है वह लैब महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की जांच है।वँहा के डीन सजंय दीक्षित का कहना है कि माइक्रोबायोलॉजी लेब में डेंगू मरीजो के सम्पल की जांच करने वाली मेडिकल किट (Medical Kit) खत्म हो गयी थी इसलिए सेम्पल की जाँचे अटक गई थी किट आने के बाद फिर से जाँचे शुरू हो गई है।

    Share:

    भारी भीड़ के कारण अमेरिकी म्यूजिक फेस्टिवल में 8 लोगों की मौत, कई घायल

    Sat Nov 6 , 2021
    टेक्सास। अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में हुए एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (Astroworld Music Festival) के अधिकारियो ने बतया कि इस इवेंट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना (Houston Fire Chief Samuel Peña) ने बताया कि 17 लोगों को अस्पताल (Hospital) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved