एडिलेड। भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइन में आमने-सामने होंगी। यह मैच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचेगी। तब भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले भारतीय टीम 2007 में फाइनल में पहुंची थी तब पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, लेकिन विपक्षी टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच को पलट सकते हैं। इनमें दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं।
इंग्लैंड के ये पांच खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए खतरा:
जोस बटलर : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वह दुनिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। बटलर ने इस साल आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में अच्छा नहीं खेल सके थे, न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रन बनाकर वह फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने चार पारियों में 29.75 की औसत से 119 रन बनाए हैं।
एलेक्स हेल्स : एक समय राष्ट्रीय टीम से बाहर किए जाने वाले एलेक्स हेल्स को बटलर की कप्तानी में जीवनदान मिला है। उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया और उन्होंने कप्तान बटलर के भरोसे को सही साबित किया। हेल्स इस टूर्नामेंट की चार पारियों में 125 रन बना चुके हैं। वह बटलर के साथ खतरनाक ओपनिंग जोड़ी बनाते हैं। टीम इंडिया को उनसे बच के रहना होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि उसके गेंदबाज जल्द से जल्द हेल्स को आउट कर दे। अगर हेल्स लंबे समय तक क्रीज पर टिक गए तो वह मैच को इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ देंगे।
बेन स्टोक्स : दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे हर टीम बचना चाहती है। इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप और एशेज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले स्टोक्स बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-12 में जब इंग्लिश टीम फंस चुकी थी तब स्टोक्स ने ही नैया पार की थी। टीम इंडिया उनके खिलाफ एक खास रणनीति बनाकर उतरना चाहेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में स्टोक्स 58 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी ले चुके हैं।
सैम करन : आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके सैम करन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार पारियों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। वह टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। करन अपनी स्विंग गेंदबाजी के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
क्रिस वोक्स : सीमित ओवरों में इंग्लैंड के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले क्रिस वोक्स धीमी पिचों पर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह एडिलेड में खतरनाक साबित हो सकते हैं। वोक्स के खिलाफ टीम इंडिया को शुरुआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। वोक्स ने इस टूर्नामेंट में कुल चार विकेट लिए हैं। वह ज्यादा रन नहीं लुटाते हैं। वोक्स पिछले कुछ समय से टीम में नहीं थे। चोट के कारण वह नहीं खेल पा रहे थे। उनकी वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाजी में नई ऊर्जा आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved