मुंबई। अप्रैल का महीना भी जल्द खत्म होने वाला है और इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए आने वाला वीकेंड किसी मजेदार हॉलीडे से कम नहीं होगा, जहां दर्शक घर बैठे अपने परिवार के साथ ओटीटी (OTT) पर मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं। इस लिस्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ से लेकर पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ तक शामिल है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक OTT पर स्ट्रीम होने वाली फिल्में और वेब सीरीज के बारे में।
क्रेजी (Crazxy)
सोहम शाह स्टारर फिल्म ‘क्रेजी’ इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने ठीक-ठाक पसंद किया। अब यह मूवी ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने आ गई है। ये मूवी 21 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर हिंदी में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में देखना मिस कर दिया है, तो अब आप इसे ओटीटी पर घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan)
पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। हालांकि, इस मूवी को लेकर काफी विवाद भी हुआ, क्योंकि इसमें गुजरात दंगों की कहानी दिखाई गई थी। इसमें दर्शकों को एक्शन, क्राइम और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलने वाला है। यह मूवी फिलहाल ओटीटी मलयालम में आने वाली है, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। वहीं, हिंदी में देखने के लिए इसे थोड़ा इंतजार करना होगा।
अय्याना माने (Ayyana Mane)
‘अय्याना माने’ एक वेब सीरीज है, जिसमें कन्नड़ वेब सीरीज है। इसमें एक नई दुल्हन की कहानी देखने को मिलती है, जिसे अपने पैतृक घर में काफी अजीब सी चीजें महसूस होती है और उसके बाद जो होता है, वह आपको हिला कर रख देगा। ये सीरीज 25 अप्रैल को जी5 पर आने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved