नई दिल्ली (New Delhi)। ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media ) ने टीवी से सबसे पॉपुलर कैरेक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टीआरपी के आधार पर बताया गया है कि किस किरदार को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस लिस्ट में टॉप-5 के भीतर ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (‘What is this relationship called’) की अक्षरा, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और ‘अनुपमा’ (Jethalal and ‘Anupama’) टीवी शो की किरदार अनुपमा को शामिल किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में किस किरदार को कौन सी पोजिशन मिली है? चलिए जानते हैं।
टीवी के 5 सबसे पॉपुलर किरदारों की लिस्ट
‘कुंडली भाग्य’ (‘Kundali Bhagya’) की प्रीता इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। शो में श्रद्धा आर्या यह रोल प्ले करती हैं और टीआरपी के हिसाब से देखें तो यह शो लगातार टॉप 10 के भीतर अपनी जगह बनाए हुए है। शो के अभी तक 1500 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं। सबसे मशहूर 5 किरदारों की लिस्ट में ऑरमैक्स मीडिया ने चौथे नंबर पर रखा है टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा को। शो में यह किरदार एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ प्ले करती हैं।
सई और जेठालाल को मिलीं ये पोजिशन
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह शो टीआरपी के मामले में टॉप-5 के भीतर बना रहता है। शो में आएशा सिंह सई जोशी का किरदार निभाती हैं। यह शो एक लव ट्राएंगल स्टोरी है जिसमें एसीपी विराट का दिल सई पर भी है और ऐश्वर्या पर भी। लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं सबके फेवरिट जेठालाल। टीवी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के साथ जेठालाल बहुत लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं और इस लिस्ट में उन्हें दूसरे सबसे पॉपुलर एक्टर की जगह दी गई है।
पहले नंबर पर टीवी शो की यह किरदार
भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर किरदार का ताज ऑरमैक्स मीडिया ने अनुपमा को दिया है। टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले इस शो में लीड रोल प्ले करती हैं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली। शो की कहानी एक ऐसी मां के बारे में है, जिसकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन बावजूद इसके उसने ना तो हालातों के आगे हथियार डाले हैं, और ना ही अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा है। शो के मेकर रंजन शाही हैं जिन्हें अभी तक ना जाने कितने ही अवॉर्ड मिल चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved