नई दिल्ली। नए साल 2022 में शादियों(weddings) के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था, लेकिन अब कुछ राहत मिलते ही फिर से बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देने लगा है। पिछले साल 2021 की अपेक्षा नव वर्ष 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां (shehnaiyan) बजेंगी। यहां देखें शादी के शुभ मुहूर्त (Shadi Shubh Muhurat 2022) की पूरी लिस्ट।
इन 3 महीनों में नहीं होगी शादी
नए साल 2022 में तीन महीने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर (September and October) में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त (Marriage Muhurta) नहीं रहेगा। इसके अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की झड़ी लगी हुई है।
जनवरी 2022 :
इस माह में 22, 23, 24 और 25 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
फरवरी 2022:
फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त हैं।
मार्च 2022:
मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं। इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
अप्रैल 2022:
इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
मई 2022:
मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
जून 2022:
जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।
जुलाई 2022:
जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख को शुभ मुहूर्त है।
नवंबर 2022:
इस माह में 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं।
दिसंबर 2022:
साल के अंतिम महीने में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved