• img-fluid

    ‘हिस्ट्रीशीटर’ से लेकर करप्शन तक, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की लंबी है क्राइम कुंडली

  • September 02, 2024

    ओखला: आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओखला इलाके से विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह तड़के ईडी रेड करने पहुंची और ईडी ने अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ऐसा पहला बार नहीं है कि अमानतुल्लाह खान ईडी की रडार पर हैं. इससे पहले भी कई बार ईडी ने अमानतुल्लाह खान को समन भेजा है. हिस्ट्रीशीटर से लेकर करप्शन तक अमानतुल्लाह के क्राइम की लंबी कुंडली है.

    अमानतुल्लाह के घर पर सोमवार सुबह तड़के ईडी पहुंची, जिसके फौरन बाद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा, मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं. दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर साल 2016 का वक्फ बोर्ड को लेकर एक मामला दर्ज है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए 32 पदो पर अवैध नियुक्ति की, साथ ही उन पर बोर्ड की प्रॉपर्टी को किराए पर देने का भी आरोप है.

    अमानतुल्लाह खान ने कहा, मेरी सास का ऑपरेशन हुआ है और मैंने ईडी से 4 हफ्ते का टाइम मांगा था. साथ ही उन्होंने ईडी ऑफिसर से कहा था, क्या सर्च करने आए हैं, मेरे पास घर खर्च कर के लिए पैसे नहीं है. उन पर वक्फ बोर्ड को लेकर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के केस को लेकर अमानतुल्लाह ने कहा, 2016 का एक फर्जी मुकदमा है, जिसकी जांच ACB, CBI और ED कर रही है, CBI कह चुकी है कि मामले में कुछ नहीं है. इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करना और हमारी पार्टी को तोड़ना है, लेकिन हम टूटेंगे नहीं, कोर्ट पर पूरा यकीन है.

    अमानतुल्लाह खान का जन्म मेरठ में हुआ, आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अमानतुल्लाह खान ने ओखला से ही लोक जन शक्ति पार्टी से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए सभी लोगों के फ्री आधार कार्ड बनवाए थे, लेकिन उनके हाथ हार लगी थी. अमानतुल्लाह खान ने साल 2015 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और बीजेपी के भ्रम सिंह को 60 हजार वोटों से हराया था. साल 2020 में भी अमानतुल्लाह मैदान में उतरे थे और उन्होंने जीत हासिल की थी.


    अमानतुल्लाह खान साल 2016 में 6 महीने के लिए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे, साल 2016 में ही अमानतुल्लाह खान एक बार फिर सुर्खियों में तब आए थे, जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने उनके ऊपर वक्फ बोर्ड को लेकर शिकंजा कसा था. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान पर आरोप था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की 32 नियुक्ति में घोटाला किया है. अमानतुल्लाह खान पर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने वाले मोहम्मद मुस्तफा ने दावा किया था, विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की वक्फ बोर्ड में भर्ती कराई हैं. इस मामले को लेकर ही अमानतुल्लाह खान ने आज (2 सिंतबर 2024) को एक बार फिर कहा है कि साल 2016 का एक फर्जी मुकदमा है, जिसकी जांच ACB, CBI और ED कर रही है. CBI कह चुकी है कि मामले में कुछ नहीं है.

    साल 2017 में अमानतुल्लाह खान और पार्टी के तात्कालीन नेता कुमार विश्वास के बीच विवाद छिड़ गया था, जिसके बाद अमानतुल्लाह खान को पार्टी की (Political Affairs Committee) से इस्तीफा देना पड़ा था. 20 फरवरी 2018 को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में विधायक अमानतुल्लाह खान और विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दोनों विधायकों पर आरोप था कि 19 फरवरी 2018 की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव पर कथित हमले के सिलसिले में दोनों पर केस दर्ज किया गया था.

    अमानतुल्लाह खान पर भ्रष्टाचार को लेकर भी आरोप है, जिसके चलते सीबीआई और ईडी ने भी उन पर एक्शन लिया है. साल 2018 से 2020 तक जब वो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने 32 अवैध भर्ती कराई, साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया. सितंबर 2022 में एक बार फिर एसीबी ने भी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी.इसके बाद रेड में 24 लाख रुपये और हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 28 दिसंबर 2022 को उन्हें जमानत मिल गई थी.

    दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ साल 2022 में एक हिस्ट्रीशीट जारी की थी और उन्हें हिस्ट्री शीटर और बैड कैरेक्टर घोषित किया था. डीसीपी ने विधायक अमानतुल्ला खान को बैड कैरेक्टर घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. पुलिस की हिस्ट्री शीट में सामने आया था कि, विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 18 केस दर्ज है. पुलिस ने दावा किया था कि अमानतुल्ला एक हबीचुअल ऑफेंडर है. यह भी सामने आया था कि अमातुल्लाह के खिलाफ जमीन पर कब्जा, मारपीट करने के केस भी दर्ज है.

    दिल्ली पुलिस की इस हिस्ट्री शीट के खिलाफ विधायक अमानतुल्लाह खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, साल 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने विधायक को बड़ी राहत दे दी थी और कहा था कि हिस्ट्री शीट पुलिस का अंदरूनी दस्तावेज है और इसको पबल्कि डोमेन में नहीं लाया जाना चाहिए.

    दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने साल 2023 में अमानतुल्लाह के घर रेड की थी, जिसके बाद वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति और बोर्ड की संपत्ति को किराए पर देने को लेकर ईडी ने चार्जशीट भी दाखिल की थी. साल 2024 में ईडी ने अपनी 5000 पन्नों की चार्जशीट में विधायक पर अज्ञात स्रोतों से आय अर्जित करने, जमीन खरीद-बिक्री में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

    ईडी ने चार्जशीट दाखिल करने के बाद 6 बार लगातार अमानतुल्लाह खान को समन भेजे, जिसके बाद वो 18 अप्रैल को ईडी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे 13 घंटे लंबी पूछताछ की गई. अमानतुल्लाह खान सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे थे और देर रात 1 बजे वो ऑफिस से बाहर निकले. पूछताछ से पहले अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो बना कर कहा था, मेरे हौसलों को नहीं तोड़ पाओगे तानाशाह.

    Share:

    लोगों ने जमकर लिया पर पर्सनल लोन, बना डाला 55.3 लाख करोड़ का रिकॉर्ड

    Mon Sep 2 , 2024
    नई दिल्ली: लोगों में लोन लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण देश में लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने लोन लेने का रिकॉर्ड बना दिया है. भारत के लोगों ने अपनी इच्छाओं को पूरा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved