img-fluid

इस हफ्ते OTT पर ‘हिसाब बराबर’ से लेकर ‘द नाइट एजेंट 2’ तक देगी दस्‍तक

January 25, 2025

मुंबई। साल 2025 का पहला महीना () जनवरी भी लगभग खत्म होने वाला है और इस महीने में एक से बढ़कर एक फिल्में-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई हैं, जिसमें ‘पाताल लोक’, ‘चिड़‍िया उड़’ (‘Paatal Lok’, ‘Chidiya Ud’) समेत कई बेहतरीन मूवी-शो शामिल थे। अब इसके चौथे वीक में भी दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब्जा करने के लिए आर माधवन, समेत कई स्टार्स आ रहे हैं।

द नाइट एजेंट 2 (The Night Agent: Season 2)
पहला सीजन हिट होने के बाद अब ‘द नाइट एजेंट’ का दूसरा सीजन भी आने के लिए तैयार है। इस हॉलीवुड सीरीज में गेब्रियल बैसो, ईव हार्लो फीनिक्स समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। ये एक स्पाई-एक्‍शन-थ्रिलर शो है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है। सीरीज की कहानी की बात करें, तो इमरजेंसी लाइन की निगरानी करते समय एक सतर्क एफबीआई एजेंट एक कॉल का जवाब देता है, जो उसे व्हाइट हाउस में एक जासूस से जुड़ी एक घातक साजिश में उलझा देती है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 23 जनवरी से स्‍ट्रीम होगी।



हिसाब बराबर (Hisaab Barabar)
आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई और अनिल पांडे स्टारर फिल्म ‘हिसाब बराबर’ ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी लाइमलाइट लूट चुकी है। अश्वनी धीर के निर्देशन में बनी ये मूवी धोखाधड़ी और घोटाले पर बनी है। इसकी कहानी की बात करें, तो फिल्म में एक शख्स जो रेलवे टिकट इंस्पेक्टर है। उसे अपने खाते में एक छोटी सी गलती का पता चलती है। इसके बाद जो होता है वह काफी मजेदार है। इसे जी5 पर 24 जनवरी को देखा जा सकता है।

स्वीट ड्रीम्स (Sweet Dreams)
‘स्वीट ड्रीम्स’ एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी है, जिसमें अमोल पाराशर और मिथिला पालकर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे ये असल लाइफ में कभी नहीं मिले, लेकिन वह अपने सपने में एक-दूसरे को देखते हैं। इस मूवी को 24 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

द सैंड कैसल (The Sand Castle)
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नादिन लाबाकी, जियाद बाकरी, जैन अल राफीया और रेमन अल राफीया ने अहम रोल प्ले किया है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे कुछ लोग एक अलग-थलग द्वीप (आईलैंड) पर फंसे जाते हैं और वहां जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं। इसे भी 24 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Share:

  • पति ने दांतों से काट लिया पत्नी का होंठ, बोल भी नहीं पा रही पीडि़ता

    Sat Jan 25 , 2025
    मथुरा । मथुरा (Mathura) के सौंख में घर पर काम रही पत्नी से विवाद होने पर पति ने होंठ काट लिया। इस दौरान बचाने आई बहन के साथ भी मारपीट कर दी। विवाहिता के होंठ (Married Woman’s lips) से खून बहने लगा। वो बोल भी नहीं पा रही है। इस दौरान आरोपी पति मौके से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved