नोएडाः नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के विभिन्न कमर्शियल सेक्टरों में संचालित 31 रेस्टरोंट, होटल और कॉमर्शियल संस्थानों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है. ये संस्थान अपने यहां से चिकनाई युक्त वेस्ट पानी को बिना शोधित किए मुख्य ड्रेन में डाल रहे थे. इस कारण सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की शिकायत मिल रही है.
प्राधिकरण्र अधिकारी ने बताया कि ये पानी सीधे ड्रेन में न डालकर वेस्ट वाटर को ईटीपी और ग्रीस ट्रैप के जरिए शोधित करने के बाद मुख्य ट्रंक सीवर लाइन में डाला जाए. साथ ही किचन में ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ये काम रेस्टोरेंट, होटल और वाणिज्यिक संस्थानों को 15 दिन में करना होगा. ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही और भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.
इन रेस्टोरेंट, होटल और वाणिज्यिक संस्थानों को जारी किया गया नोटिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved