नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. टाटा ग्रुप आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा और वह चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा. टाटा की ये डील कितने रुपये में हुई है, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं आई है.
हालांकि, अगर आईपीएल के इतिहास को देखें तो साल 2008 से शुरू हुआ इस टूर्नामेंट का सफर अब तक जारी है. पिछले 13 साल में आईपीएल काफी बड़ा हो गया है और दुनियाभर में इसके प्रशंसक हैं. शुरुआत से लेकर अबतक आईपीएल पर पैसों की बरसात होती रही है.
आईपीएल इतिहास में टाटा पांचवां आयोजक होगा, जिसे टाइटल स्पॉन्सरशिप का जिम्मा मिला है. अभी तक कैसे आईपीएल का नाम बदला है, जानिए और स्पॉन्सरशिप के लिए कितना पैसा देना पड़ा है.
गौरतलब है कि टाइटल स्पॉन्सर होने से आईपीएल के साथ ही कंपनी का नाम जुड़ जाता है. साल 2023 से आईपीएल के मीडिया राइट्स भी बांटे जाएंगे. अभी तक स्टार के पास ये राइट्स हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही उम्मीद जता चुके हैं कि मीडिया राइट्स की कीमत 40 हजार करोड़ तक जा सकती है.
BCCI ने इस साल आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया है, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम से बीसीसीआई को 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved