श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी20 सम्मेलन होना है. इस समिट को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर को अलर्ट पर रखा गया है. श्रीनगर में जी20 की पर्यटन कार्य समूह की बैठक होनी है. ये बैठक 22 से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी. इस बैठक के लिए कश्मीर में त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी चूक से बचने के लिए एनएसजी और आर्मी से मदद ली गई है.
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जी20 की बैठक से पहले सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. श्रीनगर में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. एडीजीपी के मुताबिक एंटी ड्रोन उपकरण की भी तैनाती की गई है. इसके लिए एनएसजी और सेना की मदद भी ली गई है.
शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा समित
बता दें, ये समिट डल झील के किनारे शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. ऐसे में डल लेक के आसपास सुरक्षा के लिए नौसेवा के MARCOS और पुलिस टीम की नियुक्ति की बात की गई है. इसके अलावा श्रीनगर में चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.
बैठक में शामिल नहीं होंगे चीन और तुर्की
हाल ही में खबर आई थी कि चीन और तुर्की ने इस बैठक से किनारा कर लिया है. दोनों ही देश इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा इंडोनेशिया भी बैठक में शामिल होगा कि नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है. वहीं इस बैठक को बिना किसी अड़चन के पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पूरी ताकत झोकतीं नजर आ रही है. पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर भी हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.
बैठक से बौखलाया पाकिस्तान
दरअसल पाकिस्तान इस बैठक से बौखलाया हुआ है. उसने श्रीनगर में होने वाली इस बैठक को राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. भारत पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज कर चुका है. पाकिस्तान इस बैठक से इतना चिढ़ा हुआ है कि घुसपैठ साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है. ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जवानों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
600 पुलिसकर्मियों की तैनाती
इससे पहले खबर आई थी कि इस बैठक के मद्देनजर 600 पुलिसकर्मियों को उधमपुर में खास ट्रेनिंग दी जा रही है ताकी सम्मेलन और विदेशी मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कमी ना रहे. मेहमानों के आस-पास इन जवानों की नियुक्ति सिविल ड्रेस में होगी. इसके अलावा जम्मू में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved