मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, (OTT platform Netflix) अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस हफ्ते कई सारी नई वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखिए इन वेब सीरीज की डिटेल्स।
ओटीटी रिलीज
अक्टूबर का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इस हफ्ते रिलीज होने वालीं सीरीज की लिस्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते 5 नई वेब सीरीज और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड आने वाला है। आप नीचे दी गई डिटेल्स के हिसाब से अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर सकते हैं।
1000 बेबीज
नीना गुप्ता की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ (1000 Babies) भी इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह एक मलयालम सीरीज है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 18 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। यह मलयालम भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
सोल स्टोरीज
सोल स्टोरीज नाम की एक नई मलयालम वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। महिलाओं पर आधारित ये सीरीज 18 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी।
फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3
‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ 18 अक्टूबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। सीजन 3 में पुरानी कास्ट- नीलम कोठारी, अनन्या पांडे की मां भावना, शनाया कपूर की मां महीप और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव नजर आएगी। इसके अलावा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहित कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे।
द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग
‘द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग’ में ऐसे भारतीय परिवार की कहानी दिखाई जाएगी जो पिछले दो साल से पिट्सबर्ग में रह रहे हैं। ये कॉमेडी वेब सीरीज 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के अगले एपिसोड में ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ की स्टार कास्ट आएगी। ये एपिसोड 19 अक्टूबर के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved