img-fluid

कलेक्टर से लेकर निगमायुक्त तक ने उठाई झाड़ू़

September 01, 2021

इंदौर की स्वच्छता का राज… सफाई मित्र बनने से किसी को भी परहेज नहीं
इंदौर।
वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) के सफाई मित्र (Safai Mitras) आज अवकाश (Holidays) पर रहे, जिसके चलते शहर की सफाई की बागडोर का जिम्मा मंत्री (Ministers), सांसद, विधायकों से लेकर कलेक्टर, निगमायुक्त और जनता ने संभाला और यह साबित भी किया कि इंदौर की स्वच्छता का राज यह है कि सफाई मित्र (Safai Mitras) बनने से कोई परहेज नहीं करता।
लगातार चार बार स्वच्छता में नंबर वन (Number one)  बने इंदौर की स्वच्छता (Cleanliness) का राज यही है कि झाड़ू उठाने (Broom lifting) में खुद को कोई छोटा-बड़ा नहीं समझता और उसका सबूत आज सडक़ों पर नजर भी आया, जब मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) , निगमायुक्त प्रतिभा पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य ने झाड़ू उठाकर सफाई की। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने कहा कि हमारे सफाई मित्र वर्षभर शहर को साफ करने के लिए मेहनत करते हैं और आज उनके अवकाश के दौरान हम सबने मिलकर यह सफाई अभियान चलाया। कलेक्टर और आयुक्त ने पलासिया सेल्फी पाइंट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए पत्रकार कालोनी चौराहा, रवीन्द्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाई और कचरा भी उठाया। फिर सभी ने सेल्फी पाइंट के सामने खड़े होकर फोटो भी खिंचवाए। रवीन्द्र नगर में किराना दुकान के बाहर कचरा फेंकने वाले दुकानदार को कचरा न फेंकने की समझाइश भी अधिकारियों ने दी।

 


पहले लगाऊ झाड़ू… फिर छप्पन पर पेटपूजा
झाड़ू लगाकर अफसरों-नेताओं ने पसीना बहाया और फिर छप्पन दुकान (Chappan Shop) जाकर पेटपूजा भी की। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) , निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) , पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व अन्य झाड़ू लगाने के बाद छप्पन दुकान पहुंचे और वहां पोहे, समोसा का नाश्ता करने के बाद चाय भी पी। वहीं निगम के अन्य अधिकारी संदीप सोनी, महेश शर्मा, उपायुक्त बलभद्र शर्मा और पीआरओ गरोठिया भी नाश्ता करने छप्पन दुकान पहुंचे।

 

Share:

चिकन नही खातें तो न हो परेंशान, प्रोटीन से भरपूर है ये चीजें, डाइट में करें शामिल

Wed Sep 1 , 2021
इंसान के शारीरिक विकास (physical development) और मांसपेशियों की मजबूती के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी चीज है। प्रोटीन की कमी से हमारी सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है। कुछ लोग अंडे या मांस-मछली को ही प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत मानते हैं। जबकि कई ऐसी शाकाहारी चीजें भी हैं जिनमें प्रोटीन की मात्रा अंडे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved