नई दिल्ली। टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में नई एसयूवी लाइन-अप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाले महीनों में ग्राहकों को इसकी एसयूवी के छह अपडेटेड वर्जन मिलेंगे। ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी की तरफ से इस बात का संकेत मिल चुका है कि हम इन लॉन्च से क्या उम्मीद कर सकते हैं, तो देर न करते हुए जान लीजिए टाटा मोटर्स की उन की डिटेल जो साल भारत में लॉन्च की जाएंगी।
Tata Motors Upcoming SUV 2023
Tata Punch CNG : अल्ट्रोज़ सीएनजी के लॉन्च के बाद, अगली पंक्ति में हमारे पास पंच सीएनजी है जिसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। पंच टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में सीएनजी वैरिएंट पाने वाला चौथा उत्पाद है, जो 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर इंजन से लैस होगा। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। पंच iCNG मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG और हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी।
Tata Nexon facelift : टाटा अपनी नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बड़ा अपडेट देगी। ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट से संकेत लेकर इसकी स्टाइलिंग में बड़ा बदलाव किए जाने की संभावना है। अपग्रेडेड केबिन के साथ इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिल्कुल नया स्टीयरिंग व्हील और नया स्विचगियर मिलेगा। इसके अलॉय व्हील्स को भी फ्रेश डिजाइन दिया जाएगा।
Tata Nexon EV facelift : इस महीने की शुरुआत में हमें इसके परीक्षण के दौरान नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की झलक मिली। आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली इस कार में ICE Nexon फेसलिफ्ट का डिजाइन और स्टाइल मिलने की संभावना है। Nexon EV को फिलहाल प्राइम और मैक्स वेरिएंट में पेश किया जा रहा है।
Tata Harrier and Safari facelift : जैसा कि टाटा अपनी सभी एसयूवी को समान डिजाइन लैंग्वेज के लिए अपग्रेडेशन कर रहा है, नई हैरियर और सफारी को शोकेस किए गए हैरियर ईवी के समान स्टाइल साइन का पालन करने की उम्मीद है। नई हैरियर और सफारी में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी कनेक्टिंग टेल लैंप, दोबारा डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील और एक अपडेटेड केबिन मिलने की संभावना है जैसा कि कर्व कॉन्सेप्ट में दिखाया गया है। ये दोनों मॉडल 2023 के अंत तक लॉन्च किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved