img-fluid

छत्रीचौक से कंठाल तक ठेला मुक्त किया

January 28, 2023

  • सड़क पर सामान बेचने वालों का कहना हम परिवार कैसे पाले-रोड दिख रहा है साफ

उज्जैन। छत्रीचौक पर ठेले यातायात पुलिस ने हटाए हैं और इससे रोड चोड़ी हो गई है। नगर निगम में रिमूवल गैंग का प्रभारी उपायुक्त सीएस निगम को बनाया गया तब से छत्रीचौक से कंठाल तक ठेले लगना बंद हो गए हैं। जो दृश्य सुबह रहता था वहाँ अब पूरे दिन रहता है क्योंकि हटाने के बाद यहाँ दिनभर नगर निगम की गाड़ी खड़ी रहती है और नजर रखती है। इसके अलावा निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब यदि कोई ठेला रास्ते में खड़ा पाया गया तो उसे जप्त किया जाएगा। आप घूमते फिरते अपना व्यापार कीजिए। किसी की दुकान के सामने और मार्ग में नहीं खड़ा रहना है। ऐसे में अब छत्री चौक में बगीचे के आसपास खड़े रहने वाले ठेले पूरी तरह हटा दिए गए हैं। नहीं तो यहाँ पूरे मार्ग पर और छत्रीचौक के फुटपाथ पर बड़ी संख्या में दुकानें लग रही थी जिससे पूरा मार्ग जाम होता था और लोगों को पैदल चलने तक में दिक्कत हो रही थी।


अब गोपाल मंदिर, छत्रीचौक और सराफा की सड़कें चौड़ी दिखने लगी हैं। उपायुक्त सीएस निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में और व्यवस्था सुधारी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व महापौर ने दौरा किया था और इस मार्ग की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कार्रवाई की जा रही है। हर बार ऐसी कार्रवाई होती है लेकिन फिर बड़े प्रभावशाली नेताओं की दखल से ठेले फिर से लग जाते हैं। अब यह हटाए हैं, देखें कितने दिन नगर निगम की मुहिम जारी रहती है लेकिन फिलहाल सड़कें चौड़ी दिखने लगी है और जाम भी नहीं लग रहा है।

गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मारपीट
उज्जैन। नगाझिरी क्षेत्र में दुकान के बाहर वाहन खड़ा करने की बात पर ग्रामीण युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि कल रात नागझिरी में योगेन्द्र भदौरिया की दुकान की साईड में माखन पिता रंजीत चौहान निवासी ग्राम कुमारिया ने अपना वाहन खड़ा किया था। इस दौरान चार लोगों ने उससे विवाद कर बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कायमी कर ली है।

Share:

अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर पिता को मंडी में पीटा, देर रात बेटे को घर से निकालकर छुरी मारी

Sat Jan 28 , 2023
निगरानी बदमाश अरशद बब्बा व साथियों ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल। करोंद मंडी में काम करने वाले व्यक्ति ने निगरानी बदमाश को अड़ीबाजी की रकम देने से इनकार कर दिया। आरोपी ने उसे मंडी में जमकर पीटा। इसकी की शिकायत फरियादी ने थाना निशातपुरा में दर्ज करा दी। पूरी घटना कल दोपहर की बताई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved