डेस्क: नए साल का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं. दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां नए साल की शुरुआत का तरीका बड़ा दिलचस्प होता है. कहीं पुरुष रंगीन अंडरवियर पहनते हैं तो कहीं परिवार के लोग मिलकर प्लेट तोड़ते हैं. एक देश ऐसा भी है जहां के लोग घर का पुराना सामान और पेपर बाहर फेंकते हैं. शराब नहीं, सिर्फ अंगूर खाकर नए साल का स्वागत होता है.
इन अजीबोगरीब परंपरा के पीछे एक ही मान्यता है कि उनके घर से निगेटिव एनर्जी जाएगी. नया साल खुशहाली लेकर आएगा. आइए जानते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में कैसे सेलिब्रेट करते हैं नया साल.
ब्राज़ील, बोलीविया और वेनेजुएला में न्यू ईयर ईव पर रंगीन अंडरवियर पहनना भाग्यशाली माना जाता है. हर रंग के अंडरवियर का एक विशेष मतलब होता है. अगर कोई आने वाले साल में प्यार पाना चाहता है या अपने पार्टनर के साथ प्यार को मजबूत करना चाहता है तो वो लाल रंग का अंडरवियर पहनता है. ऐसी ही पीले रंग का अंडरवियर धन और संपत्ति का प्रतीक होता है.
अगर किसी को घूमने का शौक है तो उसे कोलंबिया की न्यू ईयर परंपरा काफी दिलचस्प लगेगी. दरअसल, कोलंबिया में साल की आखिरी शाम में लोग सूटकेस लेकर घूमते हैं. ये लोग एयरपोर्ट पर नहीं जा रहे होते. ये सूटकेस खाली होते हैं. न्यू ईयर ईव पर लोग खाली सूटकेस लेकर ब्लॉक में घूमना आगामी साल के ट्रेवल से भरे होने का प्रतीक होता है. स्पेन में, अच्छे भाग्य के लिए आधी रात को ठीक 12 अंगूर खाने का रिवाज है. घड़ी की हर घंटी पर 1 अंगूर खाया जाता है. मान्यता है कि 12 अंगूर साल के 12 महीनों का प्रतीक होते हैं.
डेनमार्क में साल को शुरू करने की परंपरा भी काफी चर्चित है. यहां नए साल का स्वागत तोड़-फोड़ से होता. लोग अपने प्रियजनों के दरवाजों पर प्लेट फेंकते हैं. माना जाता है कि दरवाजे पर जितने टूटे हुए बरतन जमा होंगे, उतना ही बेहतर होगा. यानी कि जितनी ज्यादा प्लेट टूटेंगी, उतना ही ज्यादा गुड लक आएगा. माना जाता है कि प्लेट तोड़ने से बुरी आत्माएं दूर होती हैं.
डेनमार्क में 12 बजने से पहले सब लोग कुर्सी पर चढ़ जाते हैं. जैसे ही 12 बजते हैं, वैसे ही लोग कुर्सी से कूदकर नए साल का स्वागत करते हैं. अगर कोई मिडनाइट पर कूदना भूल जाता है, तो इसे बैड लक माना जाता है. वहीं जापान में नए साल की रात में सड़कों पर 108 बार घंटा बजाने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से इंसानी पाप खत्म होते हैं और समृद्धि आती है.
स्कॉटलैंड में 31 दिसंबर को हॉगमैनय उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान, नए साल में घर की दहलीज पार करने वाला पहला व्यक्ति काफी अहम होता है. परंपरा के तहत, घर पर आने वाला पहला व्यक्ति कोयले का उपहार लाता है तो यह बहुत शुभ होता है. इसके अलावा ट्रेडिशन ये भी है कि नए साल का पहला मेहमान एक लंबा, काला और सुंदर अजनबी होगा तो आने वाला साल शानदार रहेगा.
चिली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन बाहर के लोगों को विचलित कर सकता है. जहां ज्यादातर लोग नए साल पर पार्टी करने बाहर जाते हैं, चिली के लोग साल की आखिरी रात में कब्रिस्तान जाते हैं. इस देश में लोग नए साल के पहले दिन अपने परिचित की कब्र के पास सोते हैं. ऐसा करने के पीछे वजह दी जाती हैं कि इससे उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी.
पनामा में नए साल की शुरूआत में प्रसिद्ध हस्तियों के पुतलों को जलाया जाता है. इनमें राजनीतिक हस्तियां और फिल्म और टीवी एक्टर्स के पुतले होते हैं. ऐसा नए साल की नई शुरुआत के लिए बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए किया जाता है. इन हस्तियों के पुतले बीते साल का प्रतीक होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इक्वाडोर में न्यू ईयर ईव पर सड़कों का मंजर विचित्र होता है. न्यू ईयर ईव पर पुरुषों के लिए घिसे-पिटे कपड़े पहनने की परंपरा है. इक्वाडोर के मर्द सस्ता मेकअप, रंगीन विग और मिनीस्कर्ट पहनकर सड़क पर नए साल जश्न मनाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved