नई दिल्ली। साल 2022 का छठा महीना चल रहा है और बीते 6 महीनों के दौरान भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट के टू-व्हीलर्स की एंट्री हो चुकी है। अब अगले महीने भारत में बीएमडब्ल्यू के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी की नई मोटरसाइकल लॉन्च होने जा रही है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प भी अब अपने विदा ब्रैंड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अनवील करने को तैयार है। चलिए, आपको बताते हैं कि अगले महीने कब-कब नई टू-व्हीलर लॉन्च या अनवील होने जा रही है।
अगले महीने आ रही है BMW G310 RR
लग्जरी कार और पावरफुल बाइक बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू आगामी 15 जुलाई को बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर (BMW G310 RR) नाम से एक और किफायती बाइक लॉन्च करने वाली है। इस स्पोर्ट्स बाइक में डुअल शार्क फिन एलईडी टेललाइट, क्लिप ऑन हैंडलबार, अडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फॉर्क और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स हैं। इसमें Rain, Urban, Sport और Track जैसे 4 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 312.2cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 34bhp की पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर को 3 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved