img-fluid

Binod Mill Gate से फोरलेन निकलेगा आगे ब्रिज तक

August 28, 2021

  • 4 करोड़ 80 लाख की लागत से शहर के बीच का बायपास तैयार होगा-आगर रोड और फ्रीगंज के वाहन चालक बिनोद मिल के रास्ते से जा सकेंगे-फ्रीगंज पुल का लोड होगा कम

उज्जैन। अभी फ्रीगंज पुल पर अधिक लोड रहता है और मक्सीरोड ब्रिज से घूमकर जाना पड़ता है लेकिन एक नया फोरलेन शीघ्र बनने जा रहा है जो बिनोद मिल के गेट से निकलेगा जो सीधे मक्सीरोड ब्रिज से मिल जाएगा जिससे फ्रीगंज ब्रिज का लोड कम हो जाएगा जिससे लोग जल्द फ्रीगंज पहुंच सकेंगे। 4 करोड़ 80 लाख की लागत से एमपीआरडीसी इसे बना रही है।



बिनोद मिल गेट आगर रोड से लेकर जीरो प्वाइंट ओवरब्रिज तक करीब 1 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाने का काम एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य को करने की अवधि 9 माह दी गई है, जिसमें से 5 माह बीत चुके हैं। आने वाले 4 माह में यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। शहर के बीचोंबीच यह आगर रोड के बाद दूसरी फोरलेन सड़क होगी। इसके लिए बिनोद मिल परिसर से काम भी शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी के कार्यपालन यंत्री श्री मनवानी ने बताया कि अभी सड़क के लिए खुदाई और अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं। जनवरी तक यह सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए जाएँगे। फोरलेन सड़क के बीच में डिवाइडर होगा। यह सड़क बिनोद मिल परिसर से होती हुई जीरो पॉइंट ओवर ब्रिज के नीचे तक जाएगी। यह सड़क बिनोद मिल टाउनशिप को तो कवर करेगी साथ ही जीरो प्वाइंट ब्रिज के पास की कॉलोनियों को भी जोड़ेगी। फिलहाल आगर रोड की तरफ से अभी काम शुरू नहीं हुआ है, अभी अंदर की ओर काम जारी है।

Share:

महामृत्युंजय तप साधिका चौपड़ा के निवास से निकला वरघोड़ा

Sat Aug 28 , 2021
महिदपुर। जैन समाज की साधिका द्वारा की गई तपस्या के बाद उनका वरघोड़ा निकला तथा उनका स्वागत हुआ। तपस्विनी सीमा चौपड़ा का अक्षत, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से जगह जगह नगरवासियों एवं समाजजनों ने भावभीना स्वागत किया। कोरोना काल के कारण दो साल बाद प्रभुजी वेदी में विराजमान होकर निकले जिनकी अगुवानी अक्षत, श्रीफल आदि से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved