• img-fluid

    Birthday Special: ‘अंदाज’ से लेकर ‘बेल बॉटम’ तक, ओटीटी पर मौजूद हैं Lara Dutta की ये सुपरहिट फिल्में

    April 16, 2022

    नई दिल्ली। पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन एक समय पर उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। लारा दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मीं लारा कल अपना 44वां जन्मदिन मनाएंगी। साल 2003 में फिल्म अंदाज से लारा ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिल चुका है। लारा ने पार्टनर, मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री, हाउसफुल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि फिर भी उनका मॉडलिंग करियर फिल्मी करियर से बेहतर माना जाता है। लारा दत्ता आखिरी बार ओटीटी पर वेब सीरीज हंड्रेज में नजर आई थीं। लारा के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं।

    बिल्लू: प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
    बिल्लू एक गरीब नाई की कहानी है, जो कि एक गांव में रहता है। बिल्लू के बचपन का दोस्त साहिर खान एक सुपरस्टार है। वह फिल्म की शूटिंग के लिए उसी गांव में आता है। जब गांव के लोगों को पता चलता है कि साहिर बिल्लू का दोस्त है, तो वह उससे मिलवाने की जिद करते हैं। ये फिल्म इसी पर आधारित है। फिल्म बिल्लू में इरफान खान नाई बिल्लू की भूमिका में हैं तो वहीं लारा दत्ता ने इस फिल्म में उनकी पत्नी बिंदिया का किरदार निभाया है। इरफान और लारा के अलावा फिल्म में शाहरूख खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ओमपुरी और दीपिका पादुकोण भी हैं।


    डॉन 2: प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
    फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, ओमपुरी और कुणाल कपूर हैं। ये फिल्म साल 2006 में बनी डॉन का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में लारा दत्ता ने शाहरुख खान की प्रेमिका आयशा का रोल निभाया है, जो डॉन की हर काम में मदद करती है।

    बेल बॉटम प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
    इस फिल्म की कहानी एक प्लेन के हाईजैक होने के इर्द गिर्द घूमती है। जब आतंकवादियों द्वारा एक फ्लाइट को हाईजैक कर लिया जाता है, तो अंशुल (अक्षय कुमार) एक अंडरकवर एजेंट बनकर बंधक बनाए गए यात्रियों को बचाने के लिए निकल पड़ता है। इस फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधामनंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। फिल्म में लारा को पहचान पाना काफी मुश्किल है। वह अपने किरदार में पूरी तरीक से ढली हुई नजर आती हैं।

    काल: प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
    काल साल 2005 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड नेचुरल हॉरर ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन सोहम शाह ने और निर्माण करण जौहर, शाहरुख खान के किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम, विवेक ओबरॉय, लारा दत्ता, ईशा देओल और अजय देवगन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

    Share:

    तेल का खेल : राजस्थान के लोग पंजाब से ले जा रहे पेट्रोल-डीजल

    Sat Apr 16 , 2022
    नई दिल्‍ली। देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों के साथ ही राजस्थान के लोग अब तेल खरीदने पड़ोसी राज्य पंजाब में जाने लगे हैं। पंजाब में पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के रेट कम होने के बाद राजस्थान के किसान सीमा पर पंजाब के पंपों पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) भरवाने उमड़ पड़े हैं। इस समय पंजाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved