img-fluid

छोटी उम्र में एडल्ट फिल्म से लेकर संजीव कुमार को थप्पड़ जड़ने तक, जानें नूतन के दिलचस्प किस्से

June 04, 2022


डेस्क। भारतीय सिनेमा की दमदार अभिनेत्री नूतन हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन अभिनेत्री अपनी दमदार फिल्मों की वजह से हमेशा अपने फैंस के दिल में हैं। आज यानी 4 जून को नूतन का 86वां जन्मदिन है। नूतन ने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था और अपने चार दशकों के शानदार करियर में अभिनेत्री ने 70 से ज्यादा फिल्में की थीं, जिसमें ‘सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’, ‘छलिया’, ‘मिलन’, ‘सौदागर’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के लिए अभिनेत्री फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित हुई थीं।

इतना शानदार काम करने के बाद भी नूतन की जिंदगी में कई ऐसे किस्से जुड़े हैं, जो अक्सर चर्चा में आ जाते हैं, इसमें उनका एडल्ट फिल्मों में काम करने से लेकर संजीव कुमार को थप्पड़ मारने तक जैसी घटनाएं शामिल हैं। नूतन पहली मिस इंडिया थीं, जो अभिनेत्री भी रहीं। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में धमाल मचाने के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी शानदार काम किया। नूतन ने साल 1956 में महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था। इसी इवेंट में उन्होंने मिस मसूरी का ताज भी जीता था।


नूतन ने जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा था तब वह महज 14 साल की थीं। अपने शुरुआती दिनों में अभिनेत्री ने एक एडल्ट फिल्म में भी काम किया था, जिसका नाम ‘नगीना’ था। इस फिल्म को सर्टिफिकेट बोर्ड ने एडल्ट फिल्म का सर्टिफिकेट दिया गया था, जिस वजह से अभिनेत्री खुद अपनी फिल्म नहीं देख पाई थीं। हुआ यूं था कि जब नूतन थिएटर फिल्म देखने गई थीं, तब वहां के वॉचमैन ने नूतन को थिएटर के अंदर नहीं जाने दिया था क्योंकि उनकी उम्र कम थी। हालांकि, अभिनेत्री ने वॉचमैन को खूब समझाने की कोशिश की। लेकिन वॉचमैन ने नूतन को थिएटर में एंट्री नहीं दी।

नूतन और संजीव कुमार के बीच का ये किस्सा उन दिनों का है, जब वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं और संजीव कुमार इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे थे। इसी दौरान एक मैगजीन में नूतन और संजीव कुमार के अफेयर की खबर छपी थी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। बॉलीवुड में दोनों की अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं। इसी वजह से नूतन का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच गया था। ऐसे में एक बार गुस्से में नूतन ने संजीव कुमार को थप्पड़ जड़ दिया था।

अभिनेता और अभिनेत्री के बीच अफेयर की खबरें आज की तरह पहले भी आम थीं। लेकिन नूतन ने अपने लिए सिनेमा की लाइमलाइट से दूर जीवन साथी को चुना। नूतन ने साल 1959 में नेवी अफसर रजनीश बहल से शादी रचाई। शादी के बाद भी अभिनेत्री फिल्मों में सक्रिय रहीं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं तब जाकर नूतन ने फिल्मी दुनिया से दूर होने का फैसला लिया। लेकिन इसी दौरान उन्हें अपने करियर की बेहतरीन फिल्म बंदिनी ऑफर हुई, जिसे उन्होंने करने से मना नहीं किया। ‘बंदिनी’ को उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है।

Share:

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी 'सम्राट पृथ्वीराज', 'विक्रम' व 'मेजर'; जानिए कब और कहां कर सकेंगे स्ट्रीम

Sat Jun 4 , 2022
डेस्क। शुक्रवार को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, तमिल की ‘विक्रम’ और तेलुगू की ‘मेजर’ रिलीज हुई। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई, वहीं दूसरी तरफ कमल हासन की ‘विक्रम’ ने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। अगर आदिवि शेष की ‘मेजर’ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved