birthday special-हेमा मालिनी (Hema Malini) अभिनय जगत का एक ऐसा नाम है जिसमे अभिनय से लेकर राजनीति तक का एक लंबा और कामयाब सफर तय किया है। हेमा मालिनी (Hema Malini) अभिनय जगत का एक ऐसा नाम हैं जिसने अभिनय से लेकर राजनीति तक का एक लंबा और कामयाब सफर तय किया है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी हेमा मालिनी (Hema Malini) का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को मद्रास की अम्मनकुड़ी जिले में हुआ था। हेमा मालिनी के पिता का नाम वी एस चक्रवर्ती था ।
हेमा मालिनी (Hema Malini) की मां जया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता थीं। घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का झुकाव भी फिल्मों की ओर हुआ । अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद 1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक ‘पांडव वनवासम’ में बतौर नर्तकी काम करने का अवसर मिला। लेकिन इसके बाद हेमा मालिनी को अभिनय की दुनिया में पैर जमाने की लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा।
हेमा मालिनी लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अभिनय के अलावा हेमा मालिनी ने छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नुपूर और मोहिनी का निर्देशन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने 1992 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिल आशना है‘ का भी निर्माण किया। साल 2000 में हेमा मालिनी को मनोरंजन जगत में दिए उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमाने के बाद हेमा ने राजनीति का रुख किया और 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। साल 2014 में वह मथुरा से लोकसभा की सांसद चुनी गईं और अब तक इस पद पर बनी हुई हैं।
हेमा मालिनी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1979 में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved