इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज सुबह 5 बजे से खजराना क्षेत्र में भूमाफियां बब्बू-छब्बू के मकानों पर बड़ी मुहिम


– बब्बू का तीन मंजिला मकान मिनटों में ही जमींदोज
– कई प्रकरण दर्ज हैं बब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में
– तीन पोकलेन से मकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की
– इंटीरियर डिजाइनर ने तैयार किया था कोठी का नक्शा
– घर के मुख्य द्वार पर ही लाखों का महंगा मार्बल लगा रखा था


इन्दौर। आज सुबह प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम भारी-भरकम अमला और संसाधन लेकर तडक़े पांच बजे खजराना थाने पर पहुंच गई थी। वहां से अफसरों के निर्देश मिलते ही टीम भू-माफिया सुल्तान उर्फ बब्बू के मकान पर जा पहुंची। वहां मौजूद परिजनों ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। बब्बू के इसी मकान को दो से तीन साल पहले नगर निगम की टीम ने मुहिम के दौरान ढहा दिया था। उसी की फिर से मरम्मत कर बनाने का काम चल रहा था। तीन मंजिला मकान में तमाम सुविधाएं जुटाई गई थीं। सबसे पहले अमले ने बब्बू के घर के आसपास रहने वाले तीन-चार परिवारों के घर का सामान हटवाया और परिवार के लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। उसके बाद तीन पोकलेन के माध्यम से फटाफट कार्रवाई शुरू करा दी। सुबह कार्रवाई का दौर इतनी तेजी से चला कि क्षेत्र के रहवासी भी चकित रह गए। मकान को तोडऩे के लिए तीन पोकलेन लगाई गई थीं, लेकिन मकान इतना मजबूत बना था कि तोडऩे में काफी मशक्कत करना पड़ी।
कल देर रात खजराना थाने के कुख्यात भू-माफिया बब्बू-छब्बू के यहां कार्रवाई की रणनीति तैयार हो गई थी। इसके लिए निगम के साथ-साथ पुलिस के भारी-भरकम अमले को अलर्ट पर रखा गया था। सुबह 5 बजे के लगभग निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के साथ की अधिकारियों की टीम खजराना थाने जा पहुंची। सबसे पहले सुल्तान उर्फ बब्बू के यहां कादर कॉलोनी दरगाह रोड पर कार्रवाई शुरू की गई।


– सबसे पहले बब्बू के मकान के पड़ोसियों के घर खाली कराए
कार्रवाई के पहले निगम के रिमूवल अमले ने बब्बू के मकान की लाइट काटने के साथ-साथ आसपास रहने वाले पड़ोसियों का सामान हटवा दिया था, ताकि तोडफ़ोड़ के दौरान मलबा या अन्य हिस्सा गिरने से समीप के मकान में नुकसान न हो। परिवार के लोगों के साथ निगम की टीम ने वहां मकानों का सामान एक ओर सुरक्षित रख दिया। हालांकि बब्बू के परिवार के लोग कुछ समय से वहां नहीं रह रहे हैं और मकान का निर्माण चल रहा है।
– पिछली बार कार्रवाई में ढहा दिया था, दोबारा बना रहे थे, फिर तोड़ दिया
दो से तीन वर्ष पहले नगर निगम और प्रशासन की टीम ने भू-माफिया बब्बू के दरगाह रोड मुख्य मार्ग पर 1500 स्क्वेयर फीट पर बने आलीशान मकान को ढहाने की कार्रवाई की थी। उस दौरान प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके चलते बब्बू का मकान ढहाने की कार्रवाई तो की गई थी, किन्तु मकान पूरी तरह ढहाया नहीं गया था, जिसके चलते बब्बू और उसके परिवार ने मकान का फिर से निर्माण शुरू कर दिया था। पिछले कई दिनों से परिवार कहीं और रहकर मकान का नवनिर्माण करवा रहा था।

छब्बू की आलीशान कोठी भी कर दी पलभर में तबाह
प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई का दूसरा दौर कादर कॉलोनी के बाद अली कॉलोनी में गार्डन के सामने शुरू हुआ। यहां साबिर उर्फ छब्बू ने करीब 2 हजार स्क्वेयर फीट पर आलीशान कोठी बना रखी थी। निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला देख परिवार की महिलाओं के आंसू निकल पड़े और वे ताबड़तोड़ सामान हटाने की जुगत में लगी रहीं। इस आलीशान मकान में लाखों का मार्बल लगाने के साथ-साथ झूमर और सजावट पर बड़ी राशि खर्च की गई थी। पुलिस अफसर और निगम अधिकारियों ने पूरे मकान का निरीक्षण किया और लाइट काटने के बाद वहां से सभी को बाहर निकलने का निर्देश दिया। इसके बाद दो पोकलेन लगाकर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
थाना खजराना में साबिर उर्फ छब्बू के खिलाफ भी कई प्रकरण दर्ज हैं। कई जमीनों को हथियाने, गलत दस्तावेज बनाने, मारपीट करने और धमकाने के साथ-साथ कई मामले खजराना के अलावा अन्य थानों में भी लोगों ने दर्ज कराए हैं। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में अब तक छब्बू बचता रहा है, लेकिन आज वह निगम, प्रशासन और पुलिस टीम के निशान पर आ गया।


– घर में लगा था विशालकाय झूमर
छब्बू की कोठी का डिजाइन बड़े आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया गया था। वहां आकर्षक ढंग से बनाए गए चढ़ाव से लेकर महंगे झूमर लगाए गए थे और कई कक्षों में महंगा फर्नीचर और महंगी लकडिय़ों के दरवाजे लगे थे। हर कमरे में गोल पलंग तैयार कराया गया था।
– दूसरों को बेघर करने वाले भू-माफिया का सामान सडक़ पर पटका
निगम की टीम ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर छब्बू के घर में रखा सामान हटाना शुरू किया। महंगे एलईडी, कई एलसीडी, कम्प्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज, वॉशिंग मशीन से लेकर तमाम सामान सडक़ पर लाकर रख दिया गया। कुछ सामान तो परिवार के लोगों ने मकान की छत से पड़ोसी की छत पर रख दिया था, ताकि वह सुरक्षित रह सके। आधे से ज्यादा सामान घर और किचन में ही रह गया था, लेकिन अधिकारियों ने विभिन्न आशंकाओं के चलते ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कराई और दो पोकलेन की मदद से विशालकाय कोठी ढहाना शुरू कर दी।


– परिवार की महिलाओं ने कई बार किया विवाद, महिला पुलिस ने खदेड़ा
कार्रवाई के दौरान कई बार छब्बू के परिवार की महिलाओं ने निगम कार्रवाई का विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि मकान छब्बू के नाम है ही नहीं तो फिर निगम कार्रवाई कैसे कर रहा है? इसको लेकर विवाद की स्थिति बनती रही। विवाद ज्यादा बढऩे लगा तो महिला पुलिस और निगम की बाउंसरों ने विवाद कर रही महिलाओं को एक ओर खदेड़ दिया। थोड़ी ही देर में महिलाओं की टीम अलग रास्ते से फिर कोठी के आसपास पहुंचकर विवाद करने लगी। काफी देर तक यही माजरा चलता रहा तो पुलिस ने आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर पूरा रास्ता सील करा दिया।
– आसपास की गलियां और एरिया सील कर शुरू किया अभियान
सुबह 5 बजे नगर निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला खजराना दरगाह रोड पर पहुंचा और सबसे पहले पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दरगाह चौराहा मेनरोड को पूरी तरह सील कर दिया और आसपास की गलियों को भी बैरिकेड््स लगाकर बंद कर दिया गया। तैयारी इतनी तगड़ी थी कि पैदल भी लोगों का आवागमन बंद था। मौके पर बड़ी संख्या में खजराना थाने के अलावा आसपास के अन्य थानों का पुलिस बल और महिला पुलिस की टीमें तैनात की गई थीं ।


– सावधानी से तोड़ा जा रहा था मकान, मलबा गिर सकता था आसपास के मकानों पर
बब्बू के मकान से सटकर कई मकान बने हुए थे। कार्रवाई के दौरान पोकलेन चालकों को निर्देश दिए गए थे कि वे सावधानीपूर्वक कार्य करें, ताकि तोड़े जा रहे मकान का हिस्सा पास के मकान पर नहीं गिर पाए, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। इसके चलते सामने के छोर पर एक साथ तीन पोकलेन लगाकर कार्रवाई की गई। पोकलेन चालकों को कार्रवाई के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते तोडफ़ोड़ की कार्रवाई धीमी गति से की जा रही थी।
– परिवार के लोग कार्रवाई देखते रहे नहीं जताया विरोध
निगम की तीन पोकलेन के माध्यम से बब्बू का मकान ढहाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही थी, लेकिन मजबूत मकान बना होने के चलते उसे तोडऩे में खासी मशक्कत की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान बब्बू के परिजन भी वहां मौजूद थे, लेकिन भारी-भरकम पुलिस बल और निगमकर्मियों का फौजपाटा देखकर परिवार के लोगों ने विरोध नहीं जताया और चुपचाप एक ओर खड़े होकर कार्रवाई देखते रहे।

Share:

Next Post

गुलाब जामुन मंगवाए, खाने से पहले कर ली आत्महत्या

Wed Dec 2 , 2020
इंदौर। एक महिला ने जान देने से पहले गुलाब जामुन खाने की इच्छा जताते हुए पति को बाजार पहुंचाया। पति बाजार से लौटा तब तक वह फांसी लगा चुकी थी। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचम की फैल की रहने वाली टीना पति साजन को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले […]