मार्च से बंद हेरिटेज ट्रेन 10 जुलाई से फिर शुरू होगी, महू से कालाकुंड के बीच प्रकृति के नजारों का सफर करवाएगी
इन्दौर। प्रकृति प्रेमियों और घूमने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे द्वारा महू से कालाकुंड के बीच चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को 10 जुलाई से फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करने जा रहा है। इससे पर्यटक एक बार फिर इस खूबसूरत रास्ते की वादियों को निहार सकेंगे।
रेलवे ने 2018 में इस ट्रेन को शुरू किया था। रेलवे द्वारा इस ट्रेन को मार्च में बंद कर दिया गया था। अब बारिश के साथ ही एक बार फिर इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने इसके कोच का मेंटेनेंस सहित अन्य काम भी पूरा कर लिया है। यह ट्रेन महू से पातालपानी होते हुए कालाकुंड जाती है। 30 किलोमीटर के इस सफर को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय लगता है। धीमी रफ्तार से यह ट्रेन सुरम्य जंगलों, झरनों, गहरी खाई और प्रकृति से भरपूर मार्ग पर जब गुजरती है तो नजारा देखने लायक होता है। 1877 में यह रेलवे लाइन बिछाई गई थी। पहले इसे बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए इसे बंद ना करके छोटी ट्रेन चालू रखी और 2018 में इसे हेरिटेज ट्रैक घोषित करते हुए इस पर विशेष हेरिटेज ट्रेन को शुरू किया गया था।
दो एसी कोच और तीन नॉन एसी कोच के साथ चलेगी ट्रेन
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन 10 जुलाई से फिर शुरू होने जा रहा है। जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी। इस ट्रेन में 120 यात्री सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी कोच और तीन नॉन एसी कोच हैं। एसी कोच को सी-1, सी-2, जबकि नान एसी कोच को डी-1, 2, 3 नाम दिया गया है। इसमें एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये है, जबकि नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये है। बताया जा रहा है कि हेरिटेज ट्रेन पहले की तरह ही रोजाना सुबह 11.05 बजे महू स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। कालाकुंड से दोपहर 3.34 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे महू पहुंचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved