• img-fluid

    जिंदगी की उलझनों से घबराए नवदंपति ने मौत को गले लगाया

  • December 08, 2021

    • लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले बैंककर्मी और पत्नी ने जहर खाया

    इंदौर। नवदंपति (newly married) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट लिखा और फिर सल्फास की गोलियां (sulfas tablets) खाकर जान दे दी। पहले दोनों को पड़ोसियों ने देखा और फिर पुलिस (police) को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पति अचेत हो चुका था, जबकि पत्नी तड़प रही थी।

    लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप (Singapore Township) में रहने वाली अंजलि और उसके पति मोनू गुप्ता (Monu Gupta) को जहर खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने तो रात को ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की सुबह मौत हुई। जांच अधिकारी थानेदार अनिल सिलावट (SHO Anil Silawat) ने बताया कि सिंगापुर सिटी के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले दंपति ने जहर खा लिया। इसके बाद पुलिस की 100 नंबर मौके पर पहुंची तो एक्सिस बैंक में नौकरी करने वाले मोनू गुप्ता घर के हॉल में अचेत पड़े थे, जबकि उनकी पत्नी अंजलि तड़प रही थी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन दोनों की जान नहीं बच पाई।


    मौक पर पुलिस को एक पेज का सुुसाइड नोट (suicide note) भी मिला है, जिसे देखकर प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले लिखा होगा। सुसाइड नोट में लिखा है कि जिंदगी में बहुत उलझनें हैं, जिससे परेशान हो गए हैं। साथ ही यह भी लिखा कि अब जीना नहीं चाहते और अपनी मर्जी से दोनों जान दे रहे हैं। दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी गई है। दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital for post-mortem) पहुंचाया गया है। परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं। परिजन के बयानों के बाद और भी स्थिति साफ हो जाएगी।

    उलझन का पता लगा रही है पुलिस
    जांच अधिकारी सिलावट का कहना है कि सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से यह नहीं लिखा है कि जिंदगी की क्या उलझने हैं, यह जांच का विषय है। दंपति के परिजनों और पड़ोसियों के बयानों के बाद ही इस बारे में पता चल सकता है। फिलहाल सुसाइड नोट जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दंपति का कमरा भी सील कर दिया है। अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों मूल रूप से कहां के रहने वाले थे। उधर किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj Police Station) के पिगडंबर में राम नामक युवक ने भी जहर खा लिया। उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Share:

    Bangladesh: भारत पर टिप्पणी करने वाले छात्र का किया था कत्ल, 20 लोगों को फांसी की सजा

    Wed Dec 8 , 2021
    ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक स्पीडी ट्रायल ट्राइब्यूनल ने एक छात्र की हत्या के आरोप में 20 दोषियों को मौत की सजा सुनाई और पांच अन्य को उम्रकैद दी। ये सभी बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र रहे अबरार फहाद की एक फेसबुक पोस्ट के लिए हत्या करने के आरोपी थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved