• img-fluid

    ED की रेड से घबराए कारोबारी ने खिड़की से ही फेंका फोन, कोलकाता में भारी ड्रामा

  • February 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (Enforcement Directorate raid)से घबराए कारोबारी ने खिड़की (businessman window)से ही मोबाइल फोन फेंकना (throwing mobile phone)शुरू कर दिए। मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (capital Kolkata)का बताया जा रहा है, जहां दो अलग-अलग मामलों में ईडी ने रेड की हैं। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने राशन घोटाले के आरोपी कहे जा रहे शंकर आध्या के करीबी के घर पर छापेमारी की।

    कोलकाता में 8 ठिकानों पर रेड की

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को ईडी ने कोलकाता में 8 ठिकानों पर रेड की थी। इनमें एक VIP रोड स्थित हल्दीराम इलाका भई शामिल है। यहां जब ईडी पहुंची, तो कारोबारी ने खिड़की के बाहर फोन फेंक दिए। खबर है कि पास ही रहने वाले एक शख्स ने अधिकारियों को जानकारी दी, तब इस घटना का पता चल सका।

    पड़ोसी की तरफ से मिली ‘कुछ फेंके’ जाने की जानकारी के बाद अधिकारी हरकत में आए। दरअसल, खिड़की से फेंके जाने के बाद फोन पास की बिल्डिंग के टैरेस पर गिर गए थे। इसके बाद अधिकारी छत पर पहुंचे और फोन को अपने कब्जे में लिया।

    पुलिस ने किए ED अधिकारियों से सवाल

    राशन घोटाले को लेकर ईडी साल्ट लेट आईबी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी विश्वजीत दास के घर भी पहुंची थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी जैसे ही घर में पहुंचे, तो विधाननगर पुलिस ने आकर अधिकारियों से जानकारी लेना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास रेड को लेकर कोई जानकारी नहीं है। चर्चा के बीच एक ईडी अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह ही ई-मेल के जरिए सूचित कर दिया था। दस एडी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं और उन्हें आध्या का करीबी माना जाता है।

    Share:

    MP से तीन नए चेहरों को राज्यसभा भेज रही भाजपा, जानिए पार्टी ने क्यों लिया ये फैसला

    Wed Feb 14 , 2024
    भोपाल (Bhopal) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों (candidates) की एक नई सूची जारी की है। इनमें से चार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (Union Minister L Murugan) के अलावा जिन तीन लोगों को उम्मीदवार बनाया है वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved