img-fluid

पाकिस्तान को चीन से दोस्‍ती पड़ी भारी, ड्रैगन ने परियोजनाओं से खींचा हाथ

March 31, 2024

पेशावर (Peshawar)। पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत (Death of Chinese citizens) के बाद चीन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तारबेला जलविद्युत परियोजना का काम रोकने के बाद चीनी निर्माण कंपनी ने दासू और डायमर-भाषा जल विद्युत परियोजनाओं का कार्य भी निलंबित कर दिया है।



इस बीच, अपने नागरिकों की मौत की जांच के लिए चीनी जांचकर्ता शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंच गए। वहीं, चीन की सेना ने कहा है कि वह आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की मदद को तैयार हैं। पाकिस्तान में संचालित चीनी परियोजनाओं में काम करने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चीन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उसने चीनी नागरिकों पर हमला करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का पाकिस्तान पर दबाव बनाया है। दासू बांध और डायमर-भाषा जलविद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को अगले आदेश तक घर पर रहने को कहा गया है। हालांकि, खैबर-पख्तूनख्वा के ही मोहमंद बांध पर चीनी इंजीनियरों ने काम जारी रखा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले के बिशम इलाके में दासू जलविद्युत परियोजना में काम करने वालों को लेकर जा रही बस में विस्फोटकों से भरे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

इधर, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि चीनी नागरिकों की मौत की जांच के लिए चीनी जांचकर्ता पहुंच गए हैं। वहीं, चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु क्यान ने कहा है कि क्षेत्र में स्थायित्व और शांति की कामना के साथ चीन आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की मदद कर सकता है।

Share:

रंगपंचमी पर दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चों में से एक तालाब में डूबा, सुबह मिली लाश

Sun Mar 31 , 2024
आज सुबह गोताखोरों ने सर्च चलाया, तब बच्चे का शव मिला। इंदौर। रंगपंचमी (rang panchmi) खेलने के बाद दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक बच्चा डूब गया। उसके शव (body) को आज सुबह गोताखोरों की मदद से निकाला गया। इससे पहले जब कल बच्चा डूबा और उसके दोस्त घबरा गए और घर जाकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved