• img-fluid

    बाबर आजम से दोस्ती करनी पड़ी महंगी, पाकिस्तान टीम से हुआ बाहर, कहा- वह मुझे क्यों…

  • August 19, 2023

    नई दिल्ली: बाबर आजम दिग्गज बल्लेबाज के अलावा अभी पाकिस्तान टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन उनकी दोस्ती किसी खिलाड़ी पर भारी पड़ जाए, तो इसे लेकर चर्चा होगी ही. पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने कहा कि बाबर से दोस्ती के चलते उन्हें फायदा होने की जगह नुकसान अधिक हुआ है. सबको ये लगता था कि दोस्ती के चलते मुझे टीम में जगह मिली, लेकिन मुझे मौका कोच मिस्बाह उल हक ने दिया था. मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंच चुकी है. उसे यहां अफगानिस्तान से भिड़ना है. इसके बाद 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाना है.

    उस्मान कादिर ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, बाबर आजम के साथ मेरी दोस्ती आज से नहीं है. हम दोनों ने अंडर-15 का ट्रायल साथ में दिया था. मैं पाकिस्तान टीम के लिए तब चुना गया, जब बाबर कप्तान बने. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने मुझे टीम में लिया. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने कहा कि मुझे टीम में लाने वाले व्यक्ति मिस्बाह उल हक थे. मैंने पहले भी बताया है कि यह पाकिस्तान की टीम है, बाबर की टीम नहीं है.


    30 साल के उस्मान कादिर (Usman Qadir) ने कहा कि अगर बाबर आजम (Babar Azam) और मेरी दोस्ती को लेकर आलोचना की जाती है, तो ऐसे में मुझे कभी भी टीम (teem) से बाहर नहीं होना चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो बाबर की दोस्ती ने मुझे फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि इस कारण हम दोनों पर हमेशा अतिरिक्त दबाव रहता था. मालूम हो कि उस्मान कादिर ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अपना इंटरनेशनल (International) मुकाबला सितंबर 2022 में खेला.

    उस्मान कादिर ने पाकिस्तान की ओर से अब तक एक वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल के मैच खेले हैं. वनडे में उन्हें एक विकेट मिला जबकि टी20 में वे 19 की औसत से 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 13 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उस्मान कादिर ने अब तक 92 मैच में 93 विकेट लिए हैं.

    Share:

    गूगल पर कस्टमर केयर सर्च करने के चक्कर में 7 लोगों से 2 लाख की ठगी

    Sat Aug 19 , 2023
    इंदौर।  गूगल (google) पर नामी कंपनियों (companies) के मिलते-जुलते नामों के फर्जी ऐप (fake app) की बाढ़-सी आ गई है, जिसका शिकार आम लोग हो रहे हैं। ऐसे ही ठगी के शिकार हुए 7 लोगों के 2 लाख रुपए पुलिस ने वापस करवाए हैं, जबकि ठगी के शिकार लोगों की संख्या सैकड़ों में है। क्राइम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved