- आरोपी युवक बोला रकम दो, नहीं देने पर वीडियो को कर दिया वायरल
भोपाल। एयपोर्ट रोड निवासी दसवीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती भारी पढ़ गई। आरोपी ने पीडि़ता को भरोसे में लेकर वाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया और नेकिट हो गया। इस पूरी घटना की उसने स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद में पीडि़ता पर दस हजार की अड़ी डाल दी। घबराई फरियादिया ने उसे एक बार रकम भी दे दी। बाद में आरोपी आए दिन उससे रकम की मांग करने लगा। इतना ही नहीं डरा धमकाकर युवक ने लड़की को एक बार मिलने बुलाया और अश्लील हरकतें कीं। तब परेशान किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाना कोहेफिजा में पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। आरोपी की अभी गिर तारी नहीं हो सकी है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी एयरपोर्ट रोड में स्थित एक कॉलोनी में रहती है। आरोपी जीतूराम रच्चानी उसी की कास्ट का है, 1 दिसंबर 2021 को आरोपी ने लड़की को इस्टा पर रिक्युएस्ट भेजी थी। समान कास्ट की होने के कारण फरियादिया ने रिक्युऐस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। दोनों की वहीं बातचीत होने लगी और मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। युवक ने किशोरी को अपनी बातों में फांसने के बाद एक बार वीडियो कॉल पर बात करने के लिए राजी कर लिया। इस दौरान युवक निर्वस्त्र हो गया, लड़की को भी ऐसा करने के लिए कहा और रिकार्डिंग कर ली। बाद में आरोपी लड़की को आए दिन परेशान करने लगा। फोन पर अश्लील वीडियो भेजने लगा। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील रिकार्डिंग पीडि़ता को सेंड की और दस हजार रुपए की अड़ीबाजी की। एक बार डर के कारण पीडि़ता ने आरोपी को रकम दे दी। इसके बाद में आरोपी ने लड़की पर जबरन मिलने का दबाव डाला और उसे बुलाकर छेडख़ानी की। इसके बाद ाी आरोपी की हरकतें नहीं रुकी उसने अधिक रकम की मांग की। पीडि़ता ने इनकार किया तो आरोपी ने उसके वीडियो को इस्टा पर वायरल कर दिया। लड़की के कई परिचितों और रिश्तेदारों को वीडियो सेंड कर दिया गया। तब फरियादिया ने मां-पिता को घटना की जानकारी दी और थाने पहुुंचकर प्ररकण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।