img-fluid

FB पर दोस्ती, फिर Online Sex… और ठग लिए 43 हजार रूपए

March 24, 2021

  • कोलार में डाक्टर के साथ हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में रहने वाले एक डाक्टर को फेसबुक पर युवती ने फ्रेंड रिक्युएस्ट भेजी। जिसे फरियादी ने एक्सेप्ट कर लिया। दोनों के बीच चेटिंग होने लगी। कुछ दिन बाद लड़की ने पीडि़त से वीडियो कॉल पर बात की और फोन सैक्स किया। जिसकी युवती ने रिकार्डिंग कर ली और अगली सुबह युवक पर लाखों रूपए की अड़ी डाल दी। घबराए लड़के ने 43 हजार रूपए युवती को ऑनलाइन ट्रंासफर कर दिए। अब लड़की अधिक रकम की मांग कर रही थी। तब डाक्टर ने उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग व आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार 28 वर्षीय युवक डाक्टर है और निजी अस्पताल में प्रेक्टिस करता है। बीती 17 फरवरी को देर रात फेसबुक पर आनलाइन था। तभी मोनिका शर्मा नाम की एक आईडी से उसे फ्रेंड रिक्युएस्ट आई। उसने रिक्युएस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। दोनों के बीच में काफी देर तक चेट हुई। आरोपी लड़की भी स्वयं को डाक्टर बता रही थी। अगले दिन भी दोनों ने चेटिंग पर बातचीत की। 19 फरवरी को आरोपी लड़की ने वीडियो कॉल पर बात करने के लिए लड़के को राजी कर लिया। बातचीत के दौरान दोनों ने ऑनलाइन सैक्स किया, जिसकी युवती ने रिकार्डिंग कर ली। बाद में बदनाम करने की धमकी देकर युवक पर लाखों रूपए की अड़ीबाजी की। रकम नहीं देने के एवज में वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। घबराए फरियादी ने युवती को ऑनलाइन 43 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में लड़की अधिक रकम के लिए लगातार पीडि़त पर दबाव बनाती रही। जिसके बाद युवक ने थाने में शिकायत की, जिसकी जांच के बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। सायबर पुलिस से मोनिका शर्मा नाम के अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी गई है।

Share:

Mamata Banerjee ने PM मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील

Wed Mar 24 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं। हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कांथी में चुनावी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved