• img-fluid

    फेसबुक पर दोस्ती, भोपाल में बलात्कार, अब शादी से इनकार, प्रकरण दर्ज

  • July 05, 2022

    • तीन महीने में आरोपी ने दो बार की ज्यादती, बैतूल की लड़की को भोपाल घुमाने के बहाने लाया था आरोपी छात्र

    भोपाल। तीन महीने पहले फेसबुक पर युवती की दोस्ती इंजीनियरिंग छात्रा से हो गई। छात्र उसे लेकर भोपाल आया यहां पर उसने युवती के साथ रेप किया। युवती पुलिस को शिकायत न करे इसके लिए छात्र ने युवती को शादी करने का झांसा दे दिया। पिछले महीने उसने एक बार फिर से ज्यादती करने के बाद शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई तथा बैतूल पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। जीरो पर कायम मामला भोपाल आने के बाद रातीबड़ पुूलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय युवती बैतूल जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह बैतूल के कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। अप्रैल के महीने में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उसकी दोस्ती अजीत बोरासे नाम के युवक से हो गई थी।


    दोस्ती होने के बाद दोनों के फोन पर बात भी होने लगी। कुछ दिनों बाद छात्रा किताबें खरीदने के लिए होशंगाबाद आई थी। अजीत भी वहां पर पहुंच गया। होशंगाबाद में घूमने के बाद अजीत घुमाने के बहाने भोपाल ले आया। यहां पर उसने अपने घर पर युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। छात्रा ने जब मामले की शिकायत पुलिस व परिजनों को करने की बात कही तो अजीत ने छात्रा से कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। इसके बाद दोनों फोन पर बात व चैटिंग करते रहे। जून के महीने में अजीत ने छात्रा से कहा कि उसने शादी की पूरी तैयारी कर ली है, तैयारियों को चैक करने के लिए वह भोपाल आ जाए। अजीत पर भरोसा करते हुए वह भोपाल आ गई। यहां पर उसने एक बार फिर से युवती के साथ रेप किया। ज्यादती करने के बाद उसने युवती से शादी करने से मना कर दिया।

    बैतूल में दर्ज कराई एफआईआर भोपाल पुलिस जांच में जुटी
    छात्रा ने घर लौटने के बाद पूरी बात अपने पजिरनों को बताई तथा थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। चूंकि रेप का घटनास्थल भोपाल का था इसलिए बैतूल पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी भोपाल भेज दी। रातीबड़ पुलिस ने बलात्कार का ्रपकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़ात ने अपनी शिकायत में बताया कि अजीत एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है।

    Share:

    नगर निगम चुनाव को लेकर चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की चौकसी

    Tue Jul 5 , 2022
    भोपाल। नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने एलर्ट है। शहर के तमाम, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,एयपोर्ट के आस पास सहित होटलों,लॉजों और आउटरों में बने फार्म हाउस में सघन चैकिंग की जा रही है। कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 4500 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved