बलात्कार के एक अन्य मामले में युवती ने आरोपी पर केस दर्ज कराया
इन्दौर। शहर में कल अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शोषण का शिकार हुई पीडि़ताओं ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए हैं। पहले मामले में फेसबुक दोस्त ने तो वहीं दूसरे मामले में युवक ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर शोषण किया।
कल दर्ज किए गए दुष्कर्म के पहले मामले में तेजाजी नगर पुलिस को अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए 24 वर्षीय युवती ने बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउण्ट के माध्यम से राजस्थान के धर्मेन्द्र पिता शंकर लाल पांचाल से उसकी वर्ष 2018 में दोस्ती हुई। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात शादी तक जा पहुंची। शादी का वादा करते हुए धर्मेन्द्र ने पीडि़ता विश्वास जीता और उसे मिलने के लिए तेजाजी नगर सर्विस रोड़ पर स्थित एक रिसोर्ट में बुलाया जहां पर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ उसकी मर्जी के बिना खोटा काम किया। इसके बाद भी कई बार युवक ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब उक्त दुष्कर्मी से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और उसने धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। इसी प्रकार मल्हारगंज थाने पर दर्ज हुए बलात्कार के मामले में 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीपुरी कालोनी में रहने वाले शुभम गौड़ से उसकी दोस्ती हुई और उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। बाद में शादी से इनकार करते हुए पीडि़ता को धमकाया कि वह उससे शादी नहीं करेगा और यदि उसने दबाव बनाया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने उक्त दोनों ही मामलों में बलात्कार करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved