img-fluid

दोस्ती, शादी और फिर समाज के सामने रिसेप्शन, यह सब छलावा था

May 05, 2023

माता-पिता को धोखा देने वाली बेटियों को भी मिला धोखा…अब न घर की रहीं न घाट की…
इंदौर।  कहते हैं बचपन से पालने वाले मां-बाप को धोखा (cheating) देने वाले बच्चे (children) कभी भी सुखी नहीं रह सकते…ऐसे ही मामलों में तीन युवतियां (girls) पुलिस (police) के पास पहुंचीं और रिपोर्ट (report) लिखाई कि घरवालों को बिना बताए जिनके भरोसे पर वे चल पड़ी थीं, उन्होंने उन्हें धोखा दिया…तीनों युवतियों की अलग-अलग दास्तां है। किसी से समाज के सामने शादी की तो उसने धोखा दिया तो किसी से बंद कमरे में शादी (marriage) कर धोखा दिया। पहली घटना में होस्टल में रहने वाली एक युवती से दोस्ती कर उसके साथ शादी और शादी के रिसेप्शन (reception) का ढोंग रचने वाला युवक उसे गर्भावस्था में शहर से दूर छोड़ आया। युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


19 साल की युवती की शिकायत पर नेहरू नगर के एक युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई है। युवती का आरोप है कि वह इंदौर के नेहरू नगर में एक होस्टल (hostel) में रहकर पढ़ाई करती थी। युवक ने उससे दोस्ती की। इसके बाद उससे मंदिर में शादी रचाई। यही नहीं, समाजजन और रिश्तेदारों को इकट्ठा कर उसने रिसेप्शन भी रखा। बाद में वह युवती को प्रताडि़त करने लगा। उसके माता-पिता से बात नहीं करने देता था। वह गर्भवती हुई तो उसे शहर से दूर छोड़ आया।


बंद कमरे में मांग भरने वाला भी धोखेबाज
25 साल की युवती की शिकायत पर महेश्वर (खरगोन) के युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। युवती का कहना है कि युवक और उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद युवक के कहने पर दोनों इंदौर आकर रहने लगे। युवक ने बंद कमरे में युवती की मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाते हुए उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। यही नहीं, कोर्ट में ले जाकर 50 रुपए के स्टाम्प पर नोटरी करवाते हुए शादी भी की, लेकिन बाद में युवती को बीच मझधार में छोडक़र महेश्वर भाग गया। ऐसी ही एक अन्य घटना में सांवेर पुलिस ने 24 साल की पीडि़ता की शिकायत पर करण पिता मधुकर महाजन निवासी सिवनी बनापुरा (होशंगाबाद) के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

Share:

सूडान से अब तक 3800 लोग वतन लौटे वापस, सेना ने युद्धस्तर पर चलाया 'ऑपरेशन कावेरी'

Fri May 5 , 2023
नई दिल्ली: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाई जा रही है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत ने सूडान से लगभग 3,800 लोगों को बचाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved