नई दिल्ली (New Dehli) । पुलिस (Police) के मुताबिक, महिला की फेसबुक (Facebook) के जरिए एक युवक से दोस्ती (friendship) हुई थी. फिर ये दोस्ती प्यार (Love) में बदल गई. इसी के बाद से वो और उसके पति के बीच रिश्तों (relationships) में कड़वाहट आ गई. उनके बीच झगड़ा होने लगा. पति को भी पत्नी पर शक हो गया था. ऐसे में पत्नी ने उसे रास्ते का हटाने का प्लान कर लिया.
एमपी के विदिशा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर लाश को जंगल में फेंक दिया. इस काम के लिए महिला ने दो अन्य लोगों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. हत्यारोपी महिला एक बच्चे की मां है. फेसबुक के जरिए वो प्रेमी से मिली थी. फिलहाल, इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला विदिशा जिले के शमशाबाद और थाना क्षेत्र का है. जहां 23 फरवरी को पुलिस को जंगल से एक अज्ञात शव मिलने की मिलने की खबर मिली थी. काफी जांच पड़ताल के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि ये शव अशोक नगर निवासी सौरभ जैन का है. इसके बाद शमशाबाद पुलिस ने अशोक नगर थाने से संपर्क किया.
खोजबीन करते-करते पुलिस एक से एक कड़ियां मिला रही थी. तभी उसे सौरभ की पत्नी ऋचा जैन के अफेयर के बारे में पता चला. ऐसे में पुलिस का शक बढ़ गया. मृतक के परिजन भी ऋचा पर आरोप लगा रहे थे. जब ऋचा और उसके प्रेमी दीपेश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, ऋचा की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी के बाद से ऋचा और उसके पति सौरभ के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई. उनके बीच झगड़ा होने लगा. सौरभ को भी ऋचा पर शक हो गया था. ऐसे में ऋचा ने उसे रास्ते का हटाने का प्लान कर लिया. उसकी नजर सौरभ के खाते में जमा पैसों पर भी थी.
एक दिन उसने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दे दी. इलाज का बहाना बनाकर वो कार से सौरभ को लेकर भोपाल निकली. रास्ते में प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर सौरभ के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को कोलुआ के जंगल में फेंक दिया. हालांकि, अब इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ऋचा और दीपेश काफी दिनों तक हत्या को लेकर तरह-तरह की कहानियां बनाते रहे, लेकिन बीते दिनों जब पुलिस ने सबूत पेश करते हुए उनपर सख्ती दिखाई तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved