• img-fluid

    रूस और ईरान की यारी, सैटलाइट लॉन्च से दुनिया को टेंशन में डाला

  • November 05, 2024

    डेस्क: रूस की मदद से ईरान के दो सैटेलाइट लॉन्च किए गए है. ये एक ऐसा प्रक्षेपण है जो मॉस्को और तेहरान के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है. रूस के सोयुज रॉकेट ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुदूर पूर्वी रूस में वोस्तोचन लॉन्चपैड से उड़ान भरी और प्रक्षेपण के 9 मिनट बाद अपने पेलोड को एक निर्दिष्ट कक्षा में स्थापित कर दिया.

    यह लॉन्चिंग ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश यूक्रेन और इजराइल के साथ तनाव का सामना कर रहे हैं. इससे पहले मास्को में ईरान के राजदूत काजेम जलाली ने कहा, रूसी रॉकेट मंगलवार को दो ईरानी उपग्रहों कोसावर और होदहोद को कक्षा में प्रक्षेपित करने के लिए तैयार हैं.


    दोनों ईरानी उपग्रहों को ईरान की निजी कंपनी ओमिद फजा ने डिजाइन किया है. ईरानी सैटलाइट को रूसी सोयुज रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया गया. ईरान की ओर से इस बारे में एक बयान भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इमेजिंग और संचार उपग्रहों को ईरान की ओमिद फजा कंपनी द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है. इसे कृषि, पर्यावरण निगरानी और दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए बनाया गया है.

    ईरानी राजदूत जलाली ने कहा, रूस ने पहले भी कुछ ईरानी उपग्रहों को लॉन्च किया है. लेकिन यह निजी क्षेत्र की पहल का पहला उदाहरण है. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि इन दो उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ ईरान के निजी क्षेत्र के अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रवेश की दिशा में एक दृढ़ और निर्णायक पहला कदम होगा. वहीं, पश्चिमी देशों ने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर चिंता व्यक्त की है.

    Share:

    राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, दिशा मीटिंग में हुए शामिल; शहीद चौक का किया उद्घाटन

    Tue Nov 5 , 2024
    रायबरेली: कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे हैं. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से आगे का रास्ता तय किया. इसी बीच राहुल गांधी हर बार की तरह चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रुके. राहुल गांधी ने विधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved