• img-fluid

    अपन तो आएंगे-जाएंगे, समाज में खाई पैदा नहीं होना चाहिए

  • May 23, 2022

    • मुख्यमंत्री ने आज सामाजिक समरसता को लेकर दिया संदेश

    भोपाल। प्रदेश में बिगड़ते सामाजिक सद्भाव के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ‘आपसी सद्भाव और भाईचाराÓ बनाये रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को तोडऩे वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। सभी धर्मों और जातियों के लोग हमारे भाई हैं, इनमें किसी प्रकार का भेद नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘देखो अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज तो यही रहने वाला है पर इसमें अगर खाइ पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो भ्रम फैला कर समाज को बाँटते हैं, इन्हे पहचाने और इनसे सतर्क रहे, इनके बहकावे में न आए और न किसी को आने दें। दलित गैर दलित क्यों हो, दलित भी अपने भाई है और गैर दलित भी अपने हैं। शिवराज ने कहा कि मेरा केवल इतना कहना है कि एक सोशल अभियान चलना चाहिए और गांव गांव मे जहा ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें हो जाना चाहिए ताकि इस तरह का माहौल न बने, उकसाने वाली भी चीजें नहीं होनी चाहिए। प्रशासन, जनप्रतिनिधि आपसी सद्भव बनाने दोनों पक्षों के साथ बैठकें करें, समझाएं। अगर थोड़ी सी बातचीत हो जाएगी, समझ जाएंगे लोग तो घटनाएं बंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री आज सुबह राजगढ़ और बड्वानी कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे।

    समाज के साथ बैठक करें विधायक-सांसद
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अन्याय न तो यह हमारी ड्यूटी है, लेकिन वैसी परिस्थति भी न बने, जिससे समाज में खाईयां पैदा हो। इसलिए पुलिस के साथ-साथ विधायक और सांसद साथी समाज के साथ बैठक करें। लोगों को समझाएं कि इसमें कोई फायदा नहीं है। जमाना कितना अलग दौर में पहुंच गया है, नहीं तो इस तरह की खाईयां अपने समाज को तोड़ेगी। परमानेंट खाईयां अगर पैदा हो गई तो समाज के लिए वह घातक है।

    Share:

    कभी भी लग सकती है आचार संहिता हथियार लाइसेस पर रहेगी रोक

    Mon May 23 , 2022
    भोपाल। प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद नए विकास कार्यों के साथ साथ हथियार लाइसेंसो के आवेदन-प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved