• img-fluid

    दोस्त की पत्नी को धमकाया, अजमेर मुंबई समेत इंदौर ले जाकर किया रेप

  • April 12, 2021

    • आरोपी के चंगुल से छूटकर आई पीडि़ता ने ऐशबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई

    भोपाल। ऐशबाग थाना (Aishbagh Police Station) क्षेत्र में टेक्सी (Taxi) चालक द्वारा दोस्त की पत्नी को धमकाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे दिसंबर 2020 में ले गया था। अजमेर (Ajmer), मुंबई (Mumbai) समेत इंदौर (Indore) में उसे रखकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद प्रताडि़त करने लगा। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर पीडि़ता घर पहुंची और पुलिस (Police) को शिकायत की। पुलिस (Police) ने उक्त मामले में आरोपी टेक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) पर बलात्कार (Rape) और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज (Case Registered) कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए जल्द ही पुलिस सीहोर (Police Sehore) जाएगी। पुलिस के अनुसार 23 साल की युवती की शादी ऐशबाग में वर्ष 2016 में हुई थी। युवती का आरोप है कि उसके पति का दोस्त वसीम अली (Wasim Ali) रानी मोहल्ला सीहोर (Sehore) में रहता है। वसीम टेक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) है और जब भी भोपाल आता था उसके पति से मिलने घर आ जाता था। अक्सर घर आने-जाने के कारण उसकी भी वसीम अली (Wasim Ali) से पहचान हो गई थी। पीडि़ता का आरोप है कि एक दिन पति की गैरमौजूदगी में आरोपी ने उससे जबरन बलात्कार किया था। पीडि़ता ने उसका विरोध किया तो वह जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। जान से मारने की धमकी देकर वह अक्सर युवती से शारीरिक संबंध बनाने लगा था। पीडि़त युवती ने पुलिस को बताया कि गत दिसंबर 2020 में आरोपी पति की गैरमौदूगी में घर पहुंचा था और धमकाते हुए साथ चलने का दबाव बनाया। आरोपी के डर से पीडि़ता उसके साथ चली गई थी। कुछ दिन अजमेर (Ajmer) में होटल (Hotel) में रुकने के बाद आरोपी उसे मुंबई (Mumbai) लेकर पहुंचा था। वहां पंद्रह दिन रखने के बाद इंदौर लेकर पहुंचा था। इंदौर में आरोपी वसीम अली उसे प्रताडि़त करने लगा और पीडि़ता वहां से किसी तरह भागकर भोपाल पहुंची। यहां उसने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। कल उनके साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया।

    फांसी लगाकर अधेड़ ने दी जान
    रातीबढ़ इलाके में स्थित रसूलिया भानपुर में रहने वाले 50 वर्षीय शंभुनाथ ने आज सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। टीआई सुधेश दिवारी ने बताया कि शंभुनाथ ने फांसी क्यों लगाई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। उनके परिजनों ने आज सुबह शव को फंदे पर लटका देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। टीआई कहना है कि शंभु मजदूरी कार्य करते थे। पीएम के बाद में उनके परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।

    Share:

    DRDO आईजीआई के पास खोलेगा 500 बेड का Covid Hospital

    Mon Apr 12 , 2021
    नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ​रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) फिर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास अगले रविवार तक आईसीयू (ICU) सुविधाओं से लैस ​500 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) खोलेगा। सेना के डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ पिछले साल कोरोनाकाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved