इन्दौर। बड़ी ग्वालटोली में निकल रही एक बारात में शामिल होने के लिए आए दुल्हे के दोस्तों ने नाचने की बात पर विवाद करते हुए दुल्हे के भाइयों को चाकू मार दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।
पलासिया पुलिस ने बताया कि बड़ी ग्वालटोली निवासी दीपक पिता सुभाष, राहुल, आनंद और आकाश को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ी ग्वालटोली में गौतम पिता मनीष धीमान की शादी थी, जिसकी बारात निकल रही थी। सभी घायल दूल्हे गौतम के चचेरे भाई हैं। दरअसल बारात में पहुंचे दूल्हे गौतम के दोस्त अभिषेक पिता ओमप्रकाश धीमान और केशव पिता मुन्ना सिलावट, लक्की बौरासी सभी निवासी बड़ी ग्वालटोली सहित उसके साथियों ने नाचने की बात को लेकर घायलों से विवाद किया और फिर उन पर हमला कर दिया। यह बात भी सामने आ रही है कि हमले से पहले केशव ने दीपक, राहुल और आनंद से शराब पीने के लिए रुपए मांगते हुए कहा कि रुपए नहीं दिए तो नाचने नहीं दूंगा।
नाचने की बात पर इसी साल हुई थी हत्या
इससे पहले तेजाजी नगर क्षेत्र के मोरोद में भी दीपक कछावा की बारात में नाचने की बात को लेकर हुए विवाद में सन्नी पिता बाबूलाल निवासी गणेश नगर खंडवा नाका की हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने पप्पू और सुभाष को आरोपी बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved