डेस्क। गजल उस्ताद पंकज उधास (Pankaj Udhas) का 26 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। इस खबर से समस्त देशवासियों को तगड़ा झटका लगा। फैंस समेत सितारे और देश के प्रधानमंत्री ने भी गजल गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। 27 फरवरी को पंकज उधास का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें उनके अंतिम दर्शन के लिए सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। वहीं, अब दिवंगत गजल गायक की प्रार्थना सभा (Prayer Meet) पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पंकज उधास की प्रार्थना सभा 2 मार्च, 2024 को मुंबई में आयोजित की जाएगी। बुधवार को, दिवंगत गजल उस्ताद की बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया कि उनके पिता की स्मृति के सम्मान में एक प्रार्थना सभा मनाई जाएगी। यह 2 मार्च को शाम 4 बजे से 6 बजे तक मुंबई के ट्राइडेंट होटल, द रूफटॉप, नरीमन पॉइंट में आयोजित किया जाएगा।
26 फरवरी को पंकज उधास के निधन की खबर जानकर पूरा देश गमगीन हो गया। गजल गायक के परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी, 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं।’ वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गजल उस्ताद के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति माना। इसके अलावा सोनू निगम, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा समेत तमाम गायकों एवं सितारों ने पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पंकज उधास के निधन के बाद अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि गजल उस्ताद को कुछ वक्त पहले अग्नाशय के कैंसर का पता चला था। उन्होंने कहा, ‘जिस आदमी ने इतने सारे कैंसर रोगियों की मदद की, वह खुद कैंसर से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। यही जीवन है। उन्हें अग्नाशय कैंसर था। ये बात मुझे पिछले 5-6 महीने से पता थी और पिछले 2-3 महीने में उन्होंने मुझसे बात करनी बंद कर दी तो मुझे एहसास हुआ कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे बहुत दुख है कि इस बीमारी ने उनकी जान ले ली।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved