• img-fluid

    नशीले पदार्थ के मामले में दोस्‍त की हत्‍या, इंग्‍लैंड में भारतीय मूल का युवक पाया गया दोषी

  • July 29, 2023

    नई दिल्‍ली(New Dehli) ।पुलिस (Polic) ने बताया कि एक स्थानीय ड्रग (Drug) डीलर ने शाह को पांच किलो कैनाबिस (cannabis) की देखभाल करने की जिम्मेदारी (Responsibility) सौंपी थी। शाह ने करीब एक किलो नशीला (intoxicating) पदार्थ अपने दोस्त पूनिया को सौंप दिया था, जिसकी कीमत 5000 पाउंड थी। बाद में दोनों ने इसे एक चोरी की शक्ल दे दी।

    इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को हत्या का आरोपी माना गया है। भारतीय मूल के व्यक्ति पर आरोप है कि पांच हजार पाउंड की नशीली दवाओं के कारण उसने अपने दोस्त की हत्या की। लंदन की ओल्ड बेली अदालत ने दक्षिणी-पूर्वी इंग्लैंड के हॉर्ले के रहने वाले अमरज पूनिया (27) को गुरुवार को हत्या का आरोपी माना है।
    यह है पूरा मामला


    मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि साल 2019 में मोहम्मद शाह सुभानी (27) की लाश एक जंगल से बरामद हुई थी। चार साल सी जांच के बाद गुरुवार को आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध हुआ। डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर विक्की टुनस्टाल का कहना है कि शाह के हत्यारे और शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले आरोपियों को सजा दिलाकर हमने मृतक के परिजनों और दोस्तों को न्याय दिलाया है। मेट्रो पुलिस का कहना है कि हम स्पष्ट हैं कि पूनिया एक खतरनाक व्यक्ति है। पश्चिमी लंदन की सड़के अब काफी सुरक्षित हैं। पूनिया और उसके दोस्तों को आरोपी माना गया है।

    इसलिए हुई हत्या
    पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय ड्रग डीलर ने शाह को पांच किलो कैनाबिस की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। शाह ने करीब एक किलो नशीला पदार्थ अपने दोस्त पूनिया को सौंप दिया था, जिसकी कीमत 5000 पाउंड थी। बाद में दोनों ने इसे एक चोरी की शक्ल दे दी। हालांकि, चोरी से डीलर और शाह के बीच झगड़ा होने लगा। इस वजह से पूनिया और शाह के बीच दुश्मनी बढ़ गई। इसके बाद सात मई 2019 को शाह की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कार की डिक्की में रखकर जंगलों में फेंक दिया गया।

    आरोपी ने कहा- आत्मरक्षा में हत्या हुई
    शाह की बहन इकरा ने कहा कि शाह बहुत दयालु था। वह साहसी था। वह सुपुत्र था। वह अच्छा भाई था। वह अच्छा दोस्त था। वह अच्छा चाचा था। पूनिया का कहना है कि शाह की हत्या आत्मरक्षा करते वक्त हुई थी। वह उस दौरान अकेला ही था। हालांकि, कोर्ट ने आत्मरक्षा की दलीलों को खारिज करते हुए हत्या का आरोपी माना। कोर्ट ने पूनिया के साथ-साथ रनिल, मोहनाद रियाद और महमूद इस्माइल को भी हत्या का दोषी माना है। कोर्ट आने वाले समय पर सजा सुनाएगी।

    Share:

    अब अमझेरा नहीं, तिरला में इंदौर-दाहोद लाइन से मिलेगी छोटा उदेपुर लाइन

    Sat Jul 29 , 2023
    फाइनल लोकेशन सर्वे अंतिम चरण में पहुंचा, लंबाई घटने से बचेंगे 350 करोड़ रुपए इंदौर। अमित जलधारी। पश्चिम रेलवे छोटा उदेपुर-धार रेल परियोजना (Western Railway Chhota Udepur-Dhar Rail Project) में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पहले यह संभावना टटोली जा रही थी कि धार के बजाय अमझेरा में इंदौर-दाहोद रेल लाइन से छोटा उदेपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved