बुखारेस्ट। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन (Bride & Groom) के दोस्त अक्सर मस्ती करते हैं. इस ‘मस्ती’ से खुशनुमा माहौल में चार-चांद लग जाते हैं, लेकिन रोमानिया (Romania) में रहने वाले एक शख्स को दोस्तों की ये मस्ती बेहद भारी पड़ी. शादी के स्टेज (wedding stage) से वो सीधा अस्पताल पहुंच गया(Admit to Hospital). दूल्हे की रीढ़ की हड्डी टूट गई(the groom’s spine is broken) है और फिलहाल उसे लंबे समय तक अस्पताल में ही रहना होगा.
सिर के बल जमीन पर गिरा Groom
31 वर्षीय दूल्हा हवा से सीधा जमीन पर सिर के बल गिरा. इसके बाद खुशी का माहौल एकदम से गमगीन हो गया. दोस्त तुरंत दूल्हे को अस्पताल लेकर गए, जहां पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और फिलहाल उसे अस्पताल में ही रहना होगा. पीड़ित ने कहा, ‘शादी का रिसेप्शन चल रहा था. सभी बेहद खुश थे, तभी मेरे दोस्त आए और मुझे हवा में उछालने लगे. ये उनका खुशी व्यक्त करने का तरीका था. हालांकि, इसी दौरान दुर्घटना हो गई’.
…लेकिन रिसेप्शन चलता रहा
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि दूल्हे के अस्पताल पहुंच जाने के बाद भी रिसेप्शन चलता रहा. दुलहन के साथ-साथ दोनों परिवारों के सदस्य पूरे समय रिसेप्शन में मौजूद रहे. वहीं, पीड़ित दूल्हा अब अपने दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. उसने कहा, ‘मैंने अपने वकील से संपर्क किया है, लेकिन समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करना है’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved